Zindagi Mahak Jaati Hai

Zindagi Mahak Jaati Hai

Lata Mangeshkar | Yasudas

Альбом: Hatya
Длительность: 6:10
Год: 1988
Скачать MP3

Текст песни

ज़िन्दगी महक जाती हैं
हर नज़र बहक जाती हैं
न जाने किस बगिया का
फूलहै तू मेरे प्यारे (आ रा रु )
ज़िन्दगी महक जाती हैं हर
नज़र बहक जाती हैं
न जाने किस बगिया का
फूलहै तू मेरे प्यारे
(आ रा रु )

तुझे पास पाके मुझको
याद आया कोई अपना
मेरी आँखों में बसा
था तेरे जैसा कोई सपना
तुझे पास पाके मुझको
याद आया कोई अपना
मेरी आँखों में बसा
था तेरे जैसा कोई सपना
मेरे अँधियारे मनन में
चमकाए तूने तारे
आ रा रु

ओ ज़मीं पे राहु या फलक पर
तेरे आस पास होऊं मैं
दुवाओ का साया बनकर
तेरे साथ साथ हूँ मैं
तेरे साथ साथ हूँ मैं

सारे जग में न समाए
आँखों में हैं प्यार इतना
तनहा हूँ मैं भी उतना
तनहा हैं तू जितना
तेरा मेरा दर्द का रिश्ता
देता हैं दिल को सहारे
आ रा रु
ज़िन्दगी महक जाती हैं हर
नज़र बहक जाती हैं
न जाने किस बगिया का फूल
है तो मेरे प्यारे (आ रा रु )