Ek Pyaar Ka Nagma Hain

Ek Pyaar Ka Nagma Hain

Kavita Seth

Альбом: Retro Revisited
Скачать MP3

Текст песни

एक प्यार का नगमा है मौजों की रवानी है
एक प्यार का नगमा है मौजों की रवानी है

ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है मौजों की रवानी है
एक प्यार का नगमा है मौजों की रवानी है

रंगों की तो फ़ितरत है कुछ दिन में उतर जाना
ख़ुशबू की तो आदत है उड़ते ही बिखर जाना

रंगों की तो फ़ितरत है कुछ दिन में उतर जाना
ख़ुशबू की तो आदत है उड़ते ही बिखर जाना

दोनों के मुक़द्दर में इतनी सी जवानी है
दोनों के मुक़द्दर में इतनी सी जवानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं, तेरी-मेरी कहानी है

ख़ामोश हवाओं में परवाज़ नहीं होती
इस झील के मौजों में आवाज़ नहीं होती

ख़ामोश हवाओं में परवाज़ नहीं होती
इस झील के मौजों में आवाज़ नहीं होती

ठहरे हुए पानी की अपनी ही रवानी है
ठहरे हुए पानी की अपनी ही रवानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं, तेरी-मेरी कहानी है
एक प्यार का नग़्मा है, मौजों की रवानी है