Door Akhiyon Se

Door Akhiyon Se

Lisa Mishra

Альбом: Door Akhiyon Se
Длительность: 3:44
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

तारे भी लुक च्छूप जाते हैं
तेरे जब ख्वाब सताते हैं
तेरा एक नज़र टककना
सिर काँधे पे रखना
हाए तेरे बिना अब चैन
गँवाया, होश गवाए
डोर अखियों से ज़ाइन ना
तेरे बिना हाए जिया ना जाए
डोर अखियों से ज़ाइन ना
तेरे बिना हाए जिया ना जाए
मिल सज्जना के दिल सज्जना
याद में तेरी रात जगाए
डोर अखियों से ज़ाइन ना
माहिया..

दूरी में ही जाना है
साथ में तेरे हर पल बिताना है
दूरी में ही जाना है
साथ में तेरे हर पल बिताना है
तेरी आँखों के दरिया में
डूबता जा रहा यह दीवाना है

सुबह से शाम तेरा
हर साँस ले नाम तेरा
हाए पास मेरे तेरा ना होना
मुझको सताए
डोर अखियों से ज़ाइन ना
तेरे बिना हाए जिया ना जाए

डोर अखियों से ज़ाइन ना
तेरे बिना हाए जिया ना जाए

प्यार क्या वो क्या जाने
जो ना इतना जाने
कितनी ज़रूरी इंतेज़ारी है
जिन गलियों में हम
साथ साथ चलते थे
आज भी उनसे मेरी यारी है

मिलती है जहाँ कहीं
इस आसमान से ज़मीन
मिलने तुझको मैं वहाँ
भी अओन जो तू बुलाए

डोर अँखियों से ज़ाइन ना
तेरे बिना हाए जिया ना जाए
मिल सज्जना के दिल सज्जना
याद में तेरी रात जगाए
डोर अखियों से ज़ाइन ना
माहिया