Preet Re (From "Dhadak 2")
Darshan Raval
3:17तारे भी लुक च्छूप जाते हैं तेरे जब ख्वाब सताते हैं तेरा एक नज़र टककना सिर काँधे पे रखना हाए तेरे बिना अब चैन गँवाया, होश गवाए डोर अखियों से ज़ाइन ना तेरे बिना हाए जिया ना जाए डोर अखियों से ज़ाइन ना तेरे बिना हाए जिया ना जाए मिल सज्जना के दिल सज्जना याद में तेरी रात जगाए डोर अखियों से ज़ाइन ना माहिया.. दूरी में ही जाना है साथ में तेरे हर पल बिताना है दूरी में ही जाना है साथ में तेरे हर पल बिताना है तेरी आँखों के दरिया में डूबता जा रहा यह दीवाना है सुबह से शाम तेरा हर साँस ले नाम तेरा हाए पास मेरे तेरा ना होना मुझको सताए डोर अखियों से ज़ाइन ना तेरे बिना हाए जिया ना जाए डोर अखियों से ज़ाइन ना तेरे बिना हाए जिया ना जाए प्यार क्या वो क्या जाने जो ना इतना जाने कितनी ज़रूरी इंतेज़ारी है जिन गलियों में हम साथ साथ चलते थे आज भी उनसे मेरी यारी है मिलती है जहाँ कहीं इस आसमान से ज़मीन मिलने तुझको मैं वहाँ भी अओन जो तू बुलाए डोर अँखियों से ज़ाइन ना तेरे बिना हाए जिया ना जाए मिल सज्जना के दिल सज्जना याद में तेरी रात जगाए डोर अखियों से ज़ाइन ना माहिया