Aahista Aahista (From "Bachna Ae Haseeno")
Vishal And Sheykhar
5:50धीमी धीमी चलने लगी है अब हवाए धीमी धीमी खुलने लगी है आज रहे रंगने लगे है मंज़िल को जाने के रह जैसे आसमान के चींटे पड़े हो बनके सितारे धीमी धीमी रोशनी सी बह रही है इन हवओ मे यहा हैरत हैरत हैरत है तू है तो हर एक लम्हा खूबसूरत है हैरत हैरत हैरत है तू है तो हर एक लम्हा खूबसूरत है शाम हुई कोई जो नूवर आ गया यहा हो गयी है सुबह रात का नाम ओ निशान तक नही कही है सहर हर जगह खोई खोई ख्वाबो मे छुपी छुपी ख्वायसे नरम से रेत पे गीली गीली बारिसे लिपटा हू रहो मे राहो की बहो मे है अब मेरी जगह कल पे छा गया धुआ ये जो पल नया हुआ हो गयी शुरू नयी दास्तान हैरत हैरत हैरत है तू है तो हर एक लम्हा खूबसूरत है हैरत हैरत हैरत है तू है तो हर एक लम्हा खूबसूरत है धीमी धीमी चलने लगी है अब हवाए धीमी धीमी खुलने लगी है आज रहे रंगने लगे है मंज़िल को जाने के राह सारे जैसे आसमान के चींटे पड़े हो बनके सितारे धीमी धीमी रोशनी सी बह रही है इन हवओ मे यहा हैरत हैरत हैरत है तू है तो हर एक लम्हा खूबसूरत है हैरत हैरत हैरत है तू है तो हर एक लम्हा खूबसूरत है