Kitni Haseen Zindagi
Lucky Ali
4:16शाम-सवेरे तेरी यादें आती हैं आ के दिल को मेरे यूँ तड़पाती हैं ओ, सनम, मोहब्बत की सनम मिल के बिछड़ना तो दस्तूर हो गया यादों में तेरी मजबूर हो गया ओ, सनम, इन यादों की क़सम समझे ज़माना कि दिल है खिलौना जाना है अब, क्या है दिल का लगाना नज़रों से अब ना हमको गिराना मर भी गए तो भूल ना जाना आँखों में बसी हो, पर दूर हो कहीं दिल के क़रीब हो, ये मुझको है यक़ीं ओ, सनम, तेरे प्यार की क़सम प्यार के सफ़र में आती धूप-छाँव है मंज़िल ना जाने मेरी किस गाँव है ओ, सनम, चले जाने की क़सम