Kothi Bangle Wali

Kothi Bangle Wali

Mad Trip & Aditya Pushkarna

Длительность: 3:03
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

Mad Trip

तेरी आँखों में नशा है मैं हूँ sober
तुझे बिठा के रखूंगा मैं पलकों पर
पर तू बातें करती भारी  तू है कोठी bungalow वाली
मेरे गाने बजते हैं सड़कों पर
तेरी आँखों में नशा है मैं हूँ sober
तुझे बिठा के रखूंगा मैं पलकों पर
पर तू बातें करती भारी
तू है कोठी bungalow वाली
मेरे गाने बजते हैं सड़कों पर
सोचूं चाँद सुबह कहाँ से निकल गया
वैसे लौंडा सख्त लेकिन यहाँ मैं पिघल गया follow करी scooty
पीछे-पीछे उसके घर गया
उसका बाप बाहर दिखा मैं तो डर गया

फिर लिया left turn पहुँचा सीधा घर
अपने घर नहीं साले उसके ही घर
क्योंकि पीछे वाला रास्ता
पता लगा लिया था यार ने setting पहले से बिठा ली
उसके घर के guard से

फीकी-फीकी ज़िंदगी में ले आई वो तड़का
और मैं उसके आगे-पीछे घूमूं खेलूं गरबा
लड़की चाहिए saree वाली ना की party वाली
तू लगती पटाखा मेरा हर दिन Diwali

किया उसे call वो उठाके बोली कौन
मैं कुछ बोलूं उसके पहले उसने रख दिया phone
बड़े बाप की बेटी उसे नखरे दिखाने
तो WhatsApp पे मैंने भेज दिए मेरे गाने

सुनते ही गाने बोली oho
तू कर ले collab कब तक रहूं solo

तू ने देखी ही कहाँ है अभी power
तेरे लिए दुनिया मैं कर दूं निछावर
ज्यादा उड़े उसे करूं सीधा one-shot down
जैसे Pushpa पर तेरे आगे flower

तेरी आँखों में नशा है मैं हूँ sober
तुझे बिठा के रखूंगा मैं पलकों पर
पहने के जब निकले saree
लगती है सस्कारी
मैं आवारा घूमता हूँ सड़कों पर

तेरी आँखों में नशा है मैं हूँ sober
तुझे बिठा के रखूंगा मैं पलकों पर
पर तू बातें करती भारी  तू है कोठी bungalow वाली
मेरे गाने बजते हैं सड़कों पर

अंग्रेज़ी में पता नहीं क्या करती फुसफुस
मैं तो तारीफ ही मान के हूँ लेता खुश खुश
Zoom zoom करके Insta पे देखूं तस्वीरें
दोस्त बोला बस veere बस बस

घुमाऊं Lahore ले के उड़न खटोला
Punjabi में कहूं तो लगदी proper patola
हो वो picture की heroine तो fail बाकी किरदार
काली बिंदी माथे नीचे सूट सलवार

तेरे type की ही wife चाहिए
कुंडली मिले न मिले मिलनी vibe चाहिए
मोटी party उसके मोटे खर्चे all time
मैं सड़कों का Rocky भाई वो है gold mine

रखे dashboard पे cash
वा चलावे लंबी car
But I do nothing जैसे खाई मैंने Five Star
अब मैं चुल्लू भर पानी में जाके डूब जाऊं क्या
या फिर सातवें माले से जाके कूद जाऊं क्या

तेरी आँखों में नशा है मैं हूँ sober
तुझे बिठा के रखूंगा मैं पलकों पर
पर तू बातें करती भारी
तू है कोठी bungalow वाली
मेरे गाने बजते हैं सड़कों पर

तेरी आँखों में नशा है मैं हूँ sober
तुझे बिठा के रखूंगा मैं पलकों पर
पर तू बातें करती भारी
तू है कोठी bungalow वाली मेरे गाने बजते हैं सड़कों पर
सड़कों पर मेरे गाने बजते हैं सड़कों पर सड़कों पर
मेरा नाम MAD Trip पर  मैं हूँ sober