Tu Bewafa Hai

Tu Bewafa Hai

Mahesh Solanki

Альбом: Tu Bewafa Hai
Длительность: 4:46
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

तुझसे मिलने को दिल ऐसे तड़पता है

तुझसे मिलने को दिल ऐसे तड़पता है
जैसे कोई परिंदा कड़ी धूप में जलता है

दो जिस्म एक जान पे हम
एक दूजे की पहचान थे हम
दो जिस्म एक जान पे हम
एक दूजे की पहचान थे हम

तू बेवफा है तू बेवफा है
तू बेवफा है तू बेवफा है

तेरे लिए ओ साथी सब कुछ किया कुर्बान
तुझको क्या पता है यारा तू थी मेरी जान

दिल के शीश महल के मेरे तू तो थी मेहमान
तू थी मेरी जिंदगी तू था मेरा बीमार मेरा बीमार

कांटा लगता पैरों में तेरे
दर्द होता था दिल में मेरे
कांटा लगता पैरों में तेरे
दर्द होता था दिल में मेरे

तू बेवफा है तू बेवफा है
तू बेवफा है तू बेवफा है

तू था क्या हमें देगी हम जो जान जाते
तो बेवफा तेरे इतने करीब हम ना आते

मेरे भोलेपन का तूने फायदा उठाया
प्यार की राहों में चलते तूने हमें बुलाया
तूने हमें बुलाया
तेरे प्यार में पागल हो गया
मोहब्बत में तेरी मर गई
तेरे प्यार में पागल हो गय
मोहब्बत में तेरी मर गया

तू बेवफा है तू बेवफा है
तू बेवफा है तू बेवफा है
तू बेवफा है तू बेवफा है