Fevicol Se

Fevicol Se

Mamta Sharma | Wajid | Back Up Vocals : Keerthi Sagathia | Uvie | Shadab Faridi

Альбом: Dabangg 2
Длительность: 4:50
Год: 2012
Скачать MP3

Текст песни

आ आ
अंगड़ाइयां लेती हूँ
मैं जब ज़ोर ज़ोर से
उफ़
अंगड़ाइयां लेती हूँ
में जब ज़ोर ज़ोर से
उह आह की आवाज़ है आती रोड से
मैं तोह चलूँ इस कदर
के मच जाए एह गदर
होश वाले भी मदहोश
आये है नज़र
मेरे फोटो को
मेरे फोटो को सीने से यार
चिपकाले सईआं फेवीकोल से
मेरे फोटो को सीने से यार
चिपकाले सईआं फेवीकोल से
फेविकोल से फेविकोल से
मैं तोह कब से
हाय मैं तोह कब से
हूँ रेडी तैयार
पटा ले सईआं मिस
कॉल से ओह नो
मेरे फोटो को सीने से यार
चिपकाले सईआं फेवीकोल से
झूम जाए झूम बराबर
झूम जाए झूम
झूम जाए झूम बराबर
झूम झूम झूम
झूम ले झूम ले
माज़े में झूम ले
झूम ले झूम ले
नशे में झूम ले
हम्म प्यार करले तू आज
अंगूर की डॉटर से
प्यार करले तू आज
अंगूर की डॉटर से
नसियात भूल जायेगा
तू एक क्वार्टर से
पीने वाले को भी
जीने का मज़ा आएगा
ये वो दारु  है  जो
चढ़ जाए सिर्फ वाटर से
आजा मेरे राजा तुझे
जन्नत दिखाओं में
बर्फीले पानी में
फायर लगाओं में
सारे इंडिया
ओह सारे इंडिया को
तूने गुलाम किया रे
मैं तोह तंदूरी
मैं तोह तंदूरी
मुर्गी हूं यार
गटकाले सईआं
अल्कोहल से ओ ये
मेरे फोटो को सीने से यार
चिपकाले सईआं फेवीकोल से

लोग कहते है मुझे
मैं तोह हूँ नमकीन बटर मस्का मस्का
लोग कहते है मुझे
मैं तोह हूँ नमकीन बटर
काट दूँगी मैं दिल को
मेरी जवानी है कटर
मेरा जलवा जोह देखले
वह फैंट हो जाए
क्लोज करके रखले तू
अपने नैनो का शटर
पब्लिक शेहर की करे
है तेरा वाइट् रे
अरे ठुमके जो कामरिया
हिलेय जिला क्या स्टेट रे
पर कहानी
हो पर कहानी ओह रानी
पुरानी है तेरी
फिर भी फोटो को
तेरे फोटो को सीने में यार
चिपकालूँगा मैं फेविकोल से
माय जिप्सी विथ साईरन तैयार
भगाली इससे पेट्रोल से
पेट्रोल से पेट्रोल से
मेरे फोटो को सीने से यार
चिपकाले सईआं
चिपकाले सईआं फेवी
फेवी फेवीकोल से
फेविकोल से
नैं हम लड़ायेंगे बेबी डॉल से
हो लौंडियाँ पाटेंगे मिस कॉल से
बैट बॉल से सिनेमा हॉल से
अरे मैरिज हॉल से ओवरआल से
तेरे फोटो को सीने में यार
चिपकालूँगा मैं फेविकोल से
मेरे फोटो को सीने से यार
चिपकाले सईआं चिपकाले सईआं
चिपकाले सईआं फेवीकोल से
ओह नो