Mere Bhole Baba Ko Anadi Mat

Mere Bhole Baba Ko Anadi Mat

Manish Tiwari

Альбом: Jai Bolo Mahakal Ki
Длительность: 6:22
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो
अनाड़ी  मत समझो खिलाड़ी मत समझो
अनाड़ी मत समझो खिलाड़ी मत समझो
वो है त्रिपुरारी बम बम बम बम
वो है त्रिपुरारी अनाड़ी मत समजो

मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो
मेरे भोले बाबा को

मेरे भोले बाबा के गले में सर्प माला है
मेरे भोले बाबा के
मेरे भोले बाबा के गले में सर्प माला है
सर्पो को देख कर जय हो
अरे सर्पो को देख कर सपेरा मत समझो

मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो

अनाड़ी मत समझो खिलाड़ी मत समझो
अनाड़ी मत समझो खिलाड़ी मत समझो
वो है त्रिपुरारी अनाड़ी मत समजो
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो
मेरे भोले बाबा को

मेरे भोले बाबा के हाँथ में डमरू है
मेरे भोले बाबा के
मेरे भोले बाबा के हाँथ में डमरू है
डमरू को देख कर बम बम बम बम
डमरू को देख कर मदारी मत समझो

मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो

अनाड़ी मत समझो खिलाड़ी मत समझो
अनाड़ी मत समझो खिलाड़ी मत समझो
वो है त्रिपुरारी अनाड़ी मत समजो

मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो
मेरे भोले बाबा को

मेरे भोले बाबा के तन मर्ग शाला
मेरे भोले बाबा के
मेरे भोले बाबा के तन मर्ग शाला
म्र्गशाला को देख के जय हो
म्र्गशाला को देख के शिकारी मत समजो

मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो

अनाड़ी  मत समझो खिलाड़ी मत समझो
अनाड़ी  मत समझो खिलाड़ी मत समझो
वो है त्रिपुरारी अनाड़ी मत समजो

मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो
मेरे भोले बाबा को

मेरे भोले बाबा के तन पे है भस्मी
मेरे भोले बाबा के
मेरे भोले बाबा के तन पे है भस्मी
भस्मी को देख के बम बम बम बम
भस्मी को देखके मनमौजी मत समझो

मेरे भोले बावा को अनाड़ी मत समझो

अनाड़ी मत समझो खिलाडी मत समझो
अनाड़ी मत समझो खिलाडी मत समझो
वो है त्रिपुरारी अनाडी मत समझो

मेरे भोले बावा को अनाड़ी मत समझो
मेरे भोले बावा को

मेरे भोले बाबा के साथ में है नंदी
मेरे भोले बाबा के
मेरे भोले बाबा के साथ में है नंदी
नंदी को देख के जय हो
नंदी को देखके व्यापारी मत समझो

मेरे भोले बावा को अनाड़ी मत समझो

अनाड़ी मत समझो खिलाडी मत समझो
अनाड़ी मत समझो खिलाडी मत समझो
वो है त्रिपुरारी अनाडी मत समझो

मेरे भोले बावा को अनाड़ी मत समझो

अनाड़ी मत समझो खिलाडी मत समझो
अनाड़ी मत समझो खिलाडी मत समझो
वो है त्रिपुरारी बम बम बम बम
वो है त्रिपुरारी अनाड़ी मत समझो

मेरे भोले बावा को अनाड़ी मत समझो
मेरे भोले बावा को