Whistle Baja (Feat. Raftaar)

Whistle Baja (Feat. Raftaar)

Manj Musik

Альбом: Whistle Baja
Длительность: 3:14
Год: 2014
Скачать MP3

Текст песни

मेरे नाल तू विस्सल बजा
पास में आ ज़रा होट मिला
और मेरे नाल तू विसल बजा
है बेबी नि तू बन मेरी लेडी
क्यों तू करे मुझे क्रेजी सोनिये
लव करा तेनू डेली ले
जावा तेरा हाथ फड के
है बेबी नि तू बन मेरी लेडी
क्यों तू करे मुझे क्रेजी सोनिये
लव करा तेनू डेली ले
जावा तेरा हाथ फड के
की सोचेगा सारा ज़माना
हाथ तेरा मैंने नहीं आना
डर लगता मुझे करके
बहाना तूने मेनू छड जाना
ओ गल ना कर तू छड़ने की
प्लान है घोडी चढ़ने की
पास में आ ज़रा होट मिला
और मेरे नाल तू विसल बजा

मेरे नाल तू विसल बजा
मेरे नाल तू विसल बजा
पास में आ ज़रा होठ मिला
और मेरे नाल तू विसल बजा
हाय तू क्यों परेशान है बेबी
हम आपकी जान है बेबी
आज है मौका पकड़ ले कसके
ना तो तेरा नुकसान है बेबी
अरे मेरी क्लास में आजा
सीख ले प्यार की ए बी सीडी
सौ में से सौ ले ले
बस होठ मिला के बजा दे सीटी
सो विसल नाउ विसल
एवरीबॉडी इन थे पार्टी नाउ इसतलए
सो विसल नाउ विसल
मेरे नाल तू विसल बजा
हो नच ले मेरे नाल तू नच ले
दिल मेरा तू ही रख ले
सोनिये रहना मुडया तू बच के
जेड़े तेरे पीछे पड़ गया
रे ना ना मैंने हाथ न आना
मेनू बस तेरा बन जाना
नहीं मिलना मुझे गुगल कर के
तेरे वरगा दीवाना
हो आरज़ू कुछ करने की
थोड़ी आगे बढ़ने की
पास में आ ज़रा होट मिला
और मेरे नाल तू विसल बजा

मेरे नाल तू विसल बजा
पास में आ ज़रा होट मिला
और मेरे नाल तू विसल बजा

मेरे नाल तू विसल बजा
पास में आ ज़रा होट मिला
और मेरे नाल तू विसल बजा