Tu Pyar Ka Sagar Hai

Tu Pyar Ka Sagar Hai

Manna Dey, Chorus

Альбом: Seema
Длительность: 4:27
Год: 1955
Скачать MP3

Текст песни

तू प्यार का सागर है
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
लौटा जो दिया तुमने
लौटा जो दिया तुमने
चले जायेंगे जहाँ से हम
चले जायेंगे जहाँ से हम
तू प्यार का सागर है
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तू प्यार का सागर है
हं हं हं हं हं हं हं

घायल मन का पागल पंछी उड़ने को बेक़रार
उड़ने को बेक़रार
पंख हैं कोमल आँख है धुँधली जाना है सागर पार
जाना है सागर पार
अब तू ही इसे समझा
अब तू ही इसे समझा
राह भूले थे कहान से हम
राह भूले थे कहान से हम
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तू प्यार का सागर है
हं हं हं हं हं हं हं हं हं हं

इधर झूमती गाये ज़िंदगी उधर है मौत खड़ी
उधर है मौत खड़ी
कोई क्या जाने कहाँ है सीमा उलझन आन पड़ी
उलझन आन पड़ी
कानों में ज़रा कह दे
कानों में ज़रा कह दे
कि आये कौन दिशा से हम
कि आये कौन दिशा से हम
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तू प्यार का सागर है
तू प्यार का सागर है