Chaiyya Chaiyya
Sukhwinder Singh
6:47मुँह काला, मुक़ाबला, लैला, ओ-हो, लैला मुक़ाबला, सुभान-अल्लाह, लैला, ओ-हो, लैला अपना क़ाफ़िला जब प्यार से चला लोगों का दिल जला, यारों का दिल मिला मोहब्बत का यही सिलसिला (ओरे-ओ) मुँह काला, मुक़ाबला, लैला, ओ-हो, लैला मुक़ाबला, सुभान-अल्लाह, लैला, ओ-हो, लैला Jurassic Park में सुँदर से जोड़े Jazz music गाए मिल के Picasso की painting मेरा पीछा पकड़ के Texas में नाचे मिल के Cowboy देखे मुझे, playboy छेड़े मुझे Sex मेरे तन में हो, mix मेरे मन में हो Pop music जैसी लैला, strawberry जैसी आँखें Love story बन जाने दे, kick थोड़ी चढ़ जाने दे होंठों पे सब के दिल का तराना है मुँह काला, मुक़ाबला, लैला, ओ-हो, लैला मुक़ाबला, सुभान-अल्लाह, लैला, ओ-हो, लैला बंदूकें तान कर गोली चलाने से प्यार कभी मरता है क्या? मछली पकड़ने का जाल बिछाने से अँबर के तारे फँसते क्या? भूकंप आए तो क्या, भूमि फट जाए तो क्या आसमाँ झुकता नहीं, प्यार कभी रुकता नहीं आओ, मेरी प्यारी मैना, प्यार की दो बातें कर लें तेरा-मेरा होगा संगम, झूम-झूम नाचे-गाएँ ख़ुशियाँ हमारी सागर सी लहराए मुँह काला, मुक़ाबला, लैला, ओ-हो, लैला मुक़ाबला, सुभान-अल्लाह, लैला, ओ-हो, लैला