Tu Isaq Mera
Meet Bros, Feat. Neha Kakkar, Earl Edgar (Url), And Kumaar
4:12ओ तुझे छूने की आजादी जो नहीं मिल पाती है हो तुझे छूने की आजादी जो नहीं मिल पाती है सपनों में वो आजादी मुझको मिल जाती है लेकिन सपनों में भी जब तुझको मैं हाथ लगाऊँ ऊफ नींदें खुल जाती है हो dirty बातें कर-कर के तुझे शर्म नीं आती है तेरी mummy और तेरी sister कुछ ना सिखलाती है इज्जत हाये बच गयी मेरी रब का है शुक्र की तेरी नींदें खुल जाती है जरा figure को छूने दे तो तेरी चाल बदल जाये लब लबों पे रख के देखो तेरा heart पिघल जाये जरा figure को छूने दे तो तेरी चाल बदल जाये लब लबों पे रख के देखो तेरा heart पिघल जाये ओय छोटी-मोटी बातें ignore करके मेरी बाँहों को भर दे जरा हो अपुन तो दिलवाला adore करके आजा जीने का ले ले मजा हो हरकत ये naughty तेरी मेरी समझ में आती है तेरी mummy और तेरी sister कुछ ना सिखलाती है इज्जत हाये बच गयी मेरी रब का है शुक्र की तेरी नींदें खुल जाती है तेरी kissing है baby killer love-bite ना बन जाये तेरी नीयत से ड़रती हूँ मैं दिन night ना बन जाये तेरी kissing है baby killer love-bite ना बन जाये तेरी नीयत से ड़रती हूँ मैं दिन night ना बन जाये छोड़ दे तू झूठा-मूठा flirt करना हाथ धोके क्यूँ पीछे पड़ा अच्छे से उतारना मैं जानती हूँ Love का ये जो fever तुझपे चढ़ा हाये promise हर दिन कर कर के क्यूँ मुकर जाती है फिर दिल मेरा उकसाना सपनों में आती है लेकिन सपनों में भी जब तुझको मैं हाथ लगाऊँ ऊफ नींदें खुल जाती है