Pungi
Mika Singh
4:08कम ऑन कम ऑन कम ऑन कम ऑन कम ऑन कम ऑन ओ सारा सारा दिन गुज़ारा इंतज़ार में हर ख़ुशी मिली है मेरी मुझे उधार में मेरे तो ग़म भी वन पे वन हैं फ्री मैं कल यहां था यहीं हूँ आज भी कल भी मिलूंगा तुझको इसी बार में ओ हैप्पी ऑवर में ओ हैप्पी ऑवर में हो डूबेगी हर फिंगर पहली बार में ओ हैप्पी ऑवर में ओ हैप्पी ऑवर में कम ऑन कम ऑन कम ऑन दिल मचाये शोर ओहोहो हं हं हं हं हं खाली ग्लास हे ओहोहो आहु आहु आहु दिल ने ज़िद जो की है बात मेरी माने बात मेरी माने ना ज़िद की हद नहीं है बात मेरी माने ना ना मुझसा कोई थेर इस वन एंड ओनली मी के बिजलियों से रगों में है मेरी दौड़े करंट जैसे कोई तार में मून रैंड मून नाल हैप्पी ऑवर में ओ हैप्पी ऑवर में ओ डूबेगी हर फ़िक़र पहली बार में ओ हैप्पी ऑवर में ओ हैप्पी ऑवर में उलटे कीड़े चटपटा के दूँ कुण्डी दौड़े गनगना के दूँ पंछी है पर फड़फड़ा के बाबा पिंजरा तोड़ दे चप्पल चटकी चटाई में सुई गम हुई रुई की रजाई में पर तूने क्यों दुम दबाई दा दा डरना छोड़ दे ओहो मिस्टर नायडू रब है इनसाइड यू हो ग्रीड तू पी जा नीट तू लललेटस गो घट घटा ओ हैप्पी ऑवर में ओ हैप्पी ऑवर में ओ हैप्पी ऑवर में ओ हैप्पी ऑवर में