Huzoorewala

Huzoorewala

Minoo Purshottam

Длительность: 5:56
Год: 1965
Скачать MP3

Текст песни

आ आ आ आ आ आ आ आ आ

हुजूरवाला, जो हो इजाज़त
तो हम ये सारे, जहाँ से कह दे
हुजूरवाला, जो हो इजाज़त
तो हम ये सारे, जहाँ से कह दे
तुम्हारी अदाओं पे मरते हैं हम
ये किसने कहा है कि डरते हैं हम
हुजूरवाला, जो हो इजाज़त
तो हम ये सारे, जहाँ से कह दे
हुजूरवाला

क्यों न कह दें मोहब्बत खुदा है
ये हक़ीक़त नहीं है तो क्या है
क्यों न कह दें मोहब्बत खुदा है
ये हक़ीक़त नहीं है तो क्या है
ओ दिल वाले, दांव लगा ले
कर दिया दिल को तेरे हवाले
बड़ा लुत्फ़ छुप-छुप के जलने में है
मज़ा तीर खाके संभलने में है
हुजूरवाला, जो हो इजाज़त
तो हम ये सारे, जहाँ से कह दे
तुम्हारी अदाओं पे मरते हैं हम
ये किसने कहा है कि डरते हैं हम
हुजूरवाला

देखिए तो ज़रा मुस्कुरा के
कौन बैठा है पहलू में आके
देखिए तो ज़रा मुस्कुरा के
कौन बैठा है पहलू में आके
ओ दिल वाले, दांव लगा ले
कर दिया दिल को तेरे हवाले
ये नीची निगाहें ग़ज़ब कर गईं
पता ना चला ज़ुल्म कब कर गईं
हुजूरवाला, जो हो इजाज़त
तो हम ये सारे, जहाँ से कह दे
तुम्हारी अदाओं पे मरते हैं हम
ये किसने कहा है कि डरते हैं हम
हुजूरवाला, जो हो इजाज़त
तो हम ये सारे, जहाँ से कह दे
हुजूरवाला