Dard Dilo Ke

Dard Dilo Ke

Mohammed Irfan

Альбом: The Xpose
Длительность: 5:04
Год: 2014
Скачать MP3

Текст песни

दर्द दिलों के कम हो जाते
मैं और तुम अगर हम हो जाते
मैं और तुम अगर हम हो जाते
कितने हसीं आलम हो जाते
मैं और तुम गर हम हो जाते
मैं और तुम गर हम हो जाते

दर्द दिलों के कम हो जाते
मैं और तुम गर हम हो जाते
मैं और तुम गर हम हो जाते
कितने हसीं आलम हो जाते
मैं और तुम गर हम हो जाते
मैं और तुम गर हम हो जाते

तेरे बिना ना आए सुकून
ना आए क़रार मुझे
दूर वो सारे भरम हो जाते
मैं और तुम गर हम हो जाते
मैं और तुम गर हम हो जाते

इश्क़ अधूरा दुनिया धुरी
ख्वाहिश मेरी कर दो ना पूरी
दिल तो यही चाहे तेरा और मेरा हो जाए मुकम्मल ये अफ़साना
हर मुश्किल आसान हो जाती
मैं और तुम गर हम हो जाते
कितने हसीं आलम हो जाते
मैं और तुम गर हम हो जाते
मैं और तुम गर हम हो जाते

बाक़ी नहीं कुछ पर दिल ना माने
दिल की बातें दिल ही जाने
हम दोनों कहीं पे मिल जाएंगे इक दिन
इन उम्मीदों पे ही मैं हूं ज़िंदा
हर मंज़िल हासिल हो जाती
मैं और तुम गर हम हो जाते
कितने हसीं आलम हो जाते
मैं और तुम गर हम हो जाते
मैं और तुम गर हम हो जाते

दर्द दिलों के कम हो जाते
मैं और तुम गर हम हो जाते
मैं और तुम गर हम हो जाते