My Name Is Lakhan

My Name Is Lakhan

Mohd Aziz

Альбом: Ram Lakhan
Длительность: 7:10
Год: 1988
Скачать MP3

Текст песни

धीना धिन ढा
धीना धिन ढा
धीना धिन ढा
धीना धिन ढा
राम पं पं राम पं
पं रामपा पापम पं पं
आए जी ओ जी आए जी ओ जी लो जी सुनो जी
मैं हू मान मौजी
करता हू मैं जो वो तुम भी करो जी
वन तो का फोर, फोर तो का वन
मी नामे इस लखन
मी नामे इस लखन
सजनों का साजन
मेरा नाम है लखन
आए जी ओ जी लो जी सुनो जी
मैं हू मान मौजी
करता हू मैं जो वो तुम भी करो जी
वन तो का फोर, फोर तो का वन
मी नामे इस लखन
मी नामे इस लखन
सजनों का साजन
मेरा नाम है लखन

तक तुनना
तक तुनना तिधीन तिधीन
तक तुनना तिधीन तिधीन

दुनिया चकोरी पैसा है चंदा
सूली पे लटका हर एक बंदा
सबके गले में
सबके गले में माया का फंडा
माया का फंडा
सीखो ओ यारों इनसे
यह धनदा इनसे यह धनदा
ओ…….ओ
दो बोल मीठे बस बोल के
हर माल बेचो कम तोल के
हो कम तोल के रे बाबा कम तोल के
तुम अपनी खाली जेबें भरो जी
करता हू मैं जो वो तुम भी करो जी
वन तो का फोर, फोर तो का वन
मी नामे इस लखन
मी नामे इस लखन
सजनों का साजन
मेरा नाम है लखन

ओ….ओ….ओ
मैं कुच्छ ना जानू इससे जीयादा
मैं कुच्छ ना जानू इससे जीयादा
तू मेरा मोहन मैं तेरी राधा
जीवन नही इतना सीधा साधा
कैसे करू तुमसे कोई वादा
वादे झूठे सच्चे हो तुम
जैसे भी हो बड़े अच्छे हो तुम
बड़े अच्छे हो तुम
कहते हो सबसे तुम हो मान मौजी
मान मौजी हो तो मौज करो जी
वन तो का फोर, फोर तो का वन
सजनों के साजन
करू कोई जतन
करू कोई जतन
जल्दी हो मिलन

धीना धिन ढा धीना धिन ढा
धीना धिन ढा धीना धिन ढा
ह्म खा पी रहा है
सारा ज़माना
जो भूखा प्यासा है वो देवना
है वो देवना
दौलत की झूठी चमक पे ना जाना
मेहनत से रोटी रोज़ी कामना
रोज़ी कामना
ह्म..ओह…
कहना बडो का तुम मान लो
अच्छा बुरा क्या यह जान लो
क्या यह जान लो
कहता हू मैं जो वो तुम सुनो जी
मैने सुना नही फिर से कहो जी
नही नंबर तो  कोई दोनों हो नंबर हो वन
मेरे राम लखन जियो राम लखन
मेरे राम लखन जियो राम लखन
सजनों के साजन जियो राम लखन.