Tujhe Paya To

Tujhe Paya To

Mohit Chauhan

Альбом: Qasam Se Qasam Se
Длительность: 4:56
Год: 2010
Скачать MP3

Текст песни

हे हे हे, हे हे हे
हे हे हे, हे हे हे
तुझे पाया तो लगा, सब कुछ मुझे मिल गया
जाने कैसे कहां, दिल तेरा हो गया
तुझे पाया तो लगा, सब कुछ मुझे मिल गया
जाने कैसे कहां, दिल तेरा हो गया
आसान हो या मुश्किल हो, चाहे जैसा भी ये सफर हो
आसान हो या मुश्किल हो, चाहे जैसा भी ये सफर हो
मिल के चलेंगे सदा हमसफर, तुमसे वादा रहा
ओ हमसफर, तुमसे वादा रहा
तुझे पाया तो लगा, सब कुछ मुझे मिल गया

राह में अक्सर भी ऐसे मोड़ आते हैं
मोड़ आते हैं
अपने ही हमसे जहाँ मुँह मोड़ जाते हैं
मोड़ जाते हैं
राह में अक्सर भी ऐसे मोड़ आते हैं
अपने ही हमसे जहाँ मुँह मोड़ जाते हैं
अजनबी उन राहों में, ऐसे भी आते हैं
हमसफर बन हर कदम जो चलते जाते हैं
वो हमसफर मिल गया, मिल गया वो हमसफर मिल गया
मिल गया वो हमसफर मिल गया
तुझे पाया तो लगा, सब कुछ मुझे मिल गया

हे हे हे, हे हे हे
हे हे हे, हे हे हे
इस जहाँ से कहीं दूर घर बसाएंगे
चाँद तारों से हम उसको सजाएंगे
इस जहाँ से कहीं दूर घर बसाएंगे
चाँद तारों से हम उसको सजाएंगे
खुशियों के बादल जहाँ हमको भिगाएंगे
ग़म जहाँ एक पल भी हमको छू न पाएंगे
आ उस जहाँ में चले, आ चले उस जहाँ में चले
आ चले उस जहाँ में चले
तुझे पाया तो लगा, सब कुछ मुझे मिल गया