Yeh Dooriyan
Pritam
4:02उफ़, ये नज़ारा, किसने बनाया चाँद के साथ चकोर? साथ तुम्हारा हो, मेरी जानाँ, चाहूँ ना मैं कुछ और तुमसे, ओ, जानाँ, ओ, मेरी जानाँ चाहूँ ना मैं कुछ और, चाहूँ ना मैं कुछ और फूलों को जिसने रंग दिए हैं, ढूँढ रहा हूँ मैं उसको फूलों को जिसने रंग दिए हैं, ढूँढ रहा हूँ मैं उसको झूलों को जिसने पंख दिए हैं, ढूँढ रहा हूँ मैं उसको ऐ हवा, तू बता वो मिलेगा कहाँ? यार पुराने, तेरे सिवा मेरा सहारा कौन? यार पुराने, तेरे सिवा मेरा सहारा कौन? मेरा सहारा कौन? उफ़, ये नज़ारा, किसने बनाया चाँद के साथ चकोर? साथ तुम्हारा हो, मेरी जानाँ चाहूँ ना मैं कुछ और, चाहूँ ना मैं कुछ और कुछ और, चाहूँ ना मैं कुछ और चाहूँ ना मैं कुछ और, साथ तुम्हारा हो