Banke Bihari
Nandlal Chhanga
4:46श्याम चंदा है श्यामा चकोरी चकोरी बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी श्याम चंदा है श्यामा चकोरी बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी गिरधर गोपाल गोकुल का राजा, बृज की सरकार रानी है राधा, कृष्ण काला है राधा है गौरी, है गौरी, है गौरी,बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥ श्याम चंदा है श्यामा चकोरी, चकोरी बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥ श्याम रसिया है, श्यामा रसिली कृष्ण छलिया है, राधा शर्मिली कृष्ण काला है, राधा है गोरी, हां, गोरी, हां, गोरी बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी श्याम चंदा है, श्यामा चकोरी, हां, चकोरी बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी दोनों में प्रेम इतना है ज़्यादा राधा मोहन, और मोहन है राधा कृष्ण मन का मदुक, राधा भौंरी, हां, भौंरी, हां, भौंरी बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी श्याम चंदा है, श्यामा चकोरी, हां, चकोरी बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी दोनों ही रूप रस की है धारा जिसमें डूबा है संसार सारा नंद नंदन के भानु किशोरी, किशोरी, किशोरी बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी श्याम चंदा है, श्यामा चकोरी, हां, चकोरी बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी हे, नटखट नगर, नंदलाला हे, मुरलीधर, तू मतवाला हे, नटखट नगर, नंदलाला हे, मुरलीधर, तू मतवाला