Dosti

Dosti

Nazia Hassan

Альбом: Young Tarang
Длительность: 3:18
Год: 1984
Скачать MP3

Текст песни

सब से महँगी है
चलती रहती है
रूकती नहीं दोस्ती दोस्ती
तेरी मेरी ऐसी दोस्ती

हाय तेरे लिए मेरे लिए
सब के लिए दोस्ती दोस्ती
हो हर जगह ऐसी दोस्ती

जब हम दम मिले
सब कुछ मिले
करना नहीं
कोई शिकवे गीले हो हो हो
कुछ देके जाती हे लेके जाती हे हमेशा
दोस्ती दोस्ती
तेरी मेरी ऐसी दोस्ती

दुख सुख सहती है
पल पल बहती है
देखो दोस्ती दोस्ती
तेरी मेरी ऐसी दोस्ती

यादे भी हैं
सपने भी हैं
गैरो मैं कुछ जहाँ
अपने भी हैं
हो हो हो

सबसे महँगी है
चलती रहती है
रूकती नहीं दोस्ती दोस्ती

हाय तेरे लिए मेरे लिए
सब के लिया दोस्ती दोस्ती

सब से महँगी है
चलती रहती है
रूकती नहीं दोस्ती दोस्ती

हाय तेरे लिए मेरे लिए
सब के लिया दोस्ती दोस्ती

तेरे मेरी ऐसी दोस्ती
हो हर जगह ऐसी दोस्ती
तेरे मेरी ऐसी दोस्ती
हो हर जगह ऐसी दोस्ती