Jaadu Hai Nasha

Jaadu Hai Nasha

Neelam Dixit

Длительность: 5:28
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

जादू है नशा है, मदहोशियाँ
तुझको भूला के अब जाऊँ कहाँ
जादू है नशा है, मदहोशियाँ
तुझको भूला के अब जाऊँ कहाँ
देखती है जिस तरह से
तेरी नज़रें मुझे
मैं खुद को छुपाओ कहाँ
जादू है नशा है
मदहोशियाँ है
तुझको भूलके
अब जाओ कहाँ
देखती है जिस तरह
से तेरी नज़रें मुझे
मैं खुद को छुपाओ कहाँ
जादू है नशा है
मदहोशियाँ है
तुझको भूलके
अब जाओ कहाँ

यह पल है अपना
तो इस पल को जी ले
श्वालो की तरह
जारह चल के जी ले
पल झपकते खो न जाना
चुके करलो यकीं न
जाने यह पल पाये कहाँ
जादू है नशा है
मदहोशियाँ है
तुझको भूलके
अब जाओ कहाँ

बाहों में तेरी
यूँ खो गए है
अरमान दबे से
जागने लगे है
जो मिले हो आज हम
को दूर जाना नहीं
मिटादो साड़ी यह दूरियां
जादू है नशा
है मदहोशियाँ है
तुझको भूलके आब जाऊ कहाँ
देखती है जिस तरह से
तेरी नज़रें मुझे
मैं खुद को छुपाओ कहाँ