Chandni Chowk To China (Remix)

Chandni Chowk To China (Remix)

Neeraj Shridhar, Anushka Manchanda, Shankar Mahadevan, Shankar-Ehsaan-Loy, And Rajat Arora

Длительность: 4:40
Год: 2008
Скачать MP3

Текст песни

है या है
है या है
है या है या
है या है या

From चांदनी चौक to china
जाने कौन हूँ समझ आये ना
From चांदनी चौक to china
जाने कौन हूँ समझ आये ना
ओ शकल से देखो मैं सिधा साधा (है या है या)
ओ सब कहते हैं मैं हूँ राजा नहीं अब मैं प्यादा (है या है या)
From चांदनी चौक to china
हो जाने कौन हूँ समझ आये ना

From चांदनी चौक to china
देखा कभी है तूने आइना
ओ शकल से लगता है बिलकुल joker (है या है या)
अकल से zero तू गिर जायेगा जो लगेगी ठोकर (है या है या)

ओ झोल है सारा झोल है ये प्यारे
झोल है सारा झोल है ये प्यारे
ओ छोरी ने जो छेड़ा है छोरा (है या)
ओ सपना कैसे देखो अप्पना छोड़के कैसे दौरा हे
From चांदनी चौक to china

देखा कभी है तूने आइना

(?)
हैयाआ पा जिह हेय हूह
हैयाआ पा जिह हेय हूह

कुड़िये गल तू समझ ले
पन्गा तू ज़रा कम ले
ज़बरदस्त में हूँ मस्त
मुझे मत तू सता

(?) हा हा हा

सुन कुड़ी मैं लडाकी
मुझसे डरते खादी खाकी
मेरे लट में है वट
6 फुट चल जाए

ओह इमली जैसे तू खट्टी मीठी (है या)

हम्म मैं हूँ बिजली पल में कर दूंगी अब्ब तेरी छुट्टी (है या)

ओ झोल है सारा झोल है ये प्यारे
झोल है सारा झोल है ये प्यारे
ओ तेरी मस्ती है कर दी खस्ती
अरे कहाँ से आई
खुद को जाने क्या है ये समझती
ओ जलवे जलवे हमारे जलवे
सब कुछ मुठ्ठी में हम कर गए
अरे लड़की ये हो या हो कोई
Made in china

जलना है जिसे हमसे जले
चले चले चले हम तो चले
मेरे फिछे चादनी चौक है
आगे मेरा china china
China china town China town lets go down (ओ ओ)
China town

ओ झोल नहीं झोल नहीं है प्यारे
झोल नहीं झोल नहीं है प्यारे
अरे ओ सर पर अरे फ़िक्र तू मत कर
अब उसके बल पर
राजा बन जायेगा अब ये joker

From चांदनी चौक to china china china
जाने कौन हूँ समझ आये ना