Jhak Maar Ke

Jhak Maar Ke

Neeraj Shridhar | Harshdeep Kaur

Альбом: Desi Boyz
Длительность: 3:54
Год: 2011
Скачать MP3

Текст песни

अब ना तू, रखना तू
मेरे दिल का यह छोटा मोटा हक़ मार के
ग़लती से, ग़लती की
कभी पीछे पीछे आया तेरे झक मार के

अब ना तू, रखना तू
मेरे दिल का यह छोटा मोटा हक़ मार के
ग़लती से, ग़लती की
कभी पीछे पीछे आया तेरे झक मार के

तुझपे ना ऐतबार मुझे
फीका लगे तेरा प्यार मुझे
मैं ना बनाऊँ दिलदार तुझे
सारे सपने ते झूठे अब तक प्यार के

दिल जाने, रब जाने
ना खबर पे मैं तेरे अब दिल हार के
ग़लती से, ग़लती की
कभी पिच्चे पिच्चे आया तेरे झक मार के

जब जब यारा ढूँढू तुझको
पा लू मैं खुद को ही, तू ही है मेरा पता
दुनिया भर की कसमे खा कर
करके वादे कहता हूँ, आगे से ना होगी ख़ता

हो तुझसे अब ना मोहब्बत है
तेरी ना मुझको ज़रूरत है
मेरी तो ऐसी सूरत है
लख जाएँगे यहाँ अब दिल हार के

लाखों में एक मैं हू
कोई आए ना आगे अब इश्स यार के
ग़लती से, ग़लती की
कभी पीछे पीछे  आया तेरे झक मार के

झक मार के, झक मार के

तेरी आँखों में डूबी मैं
देखूं अपनी आखों को ओ बीती यूँ ही सारी उमर
तेरी बाहों में लिपटी मैं
मेरी बाहों में तू हो ओ दुनिया की हो ना खबर

हो ना ज़रूरत बातों की
मिले लकीरे हाथो की
सालों से उमर हो रातों की
ऐसे भी देखे दोनो पल प्यार के

कल ऐसे, पल ऐसे
आनी तेरी मेरी चाहतों को इकरार के
ग़लती से, ग़लती की
कभी पिच्चे पिच्चे आया तेरे झक मार के

हो तुझपे ना ऐतबार मुझे
फीका लगे तेरा प्यार मुझे
मैं ना बनाऊँ दिलदार तुझे
सारे सपने ते जूठे अब तक प्यार के

दिल जाने, हो रब जाने
ना खबर पे मैं तेरे अब दिल हार के
ग़लती से, ग़लती की
कभी पीछे पीछे आया  तेरे झक मार के