Jis Jagah Pe Khatam - Remix

Jis Jagah Pe Khatam - Remix

Neeraj Shridhar | Siddharth Basrur | Mauli Dave

Альбом: Players
Длительность: 3:29
Год: 2011
Скачать MP3

Текст песни

All my players in the house say (ahh)
When you see we poppin' out they say (ooh)
Let me see you all get, g-get down
Get down to this beat, a-get, get down
All my players in the house say (ahh)
When you see we poppin' out they say (ooh)
Let me see you all get, g-get down
Get down to this beat, a-get, get down

अब तक तोह हमे कोई समझा ही नहीं
हाँ कोई हमे पहचाना है कहाँ
नहीं किसी को खबर
है वह मंजिल कौन सी
हां आखिर हमें जाना है जहां

हम चले तोह दिन भी
खुद बा खुद चलते हैं
हम जहां रुक जाए
वहीँ रात होती है
जिस जगह पे ख़तम सबकी बात होती है
उस जगह से हमारी शुरुवात होती है
जिस जगह पे ख़तम सबकी बात होती है
उस जगह से हमारी शुरुवात होती है

(Hey, yeah, yeah, oh, ay)
(Hey, yeah, oh, ay, oh)
(Hey, yeah, ay, oh, g-get yours hands up)
(Hey, yeah, oh, ay, g-get yours hands up)

चुप हैं अगर हम
यह अपनी शराफत है
वरना तोह रोके न रूकती शरारत है
पैसा है कितना यह पूछो ज़रा मुझसे
इस को भी रो दे तू ज़ुल्फ़ों के सावन से

इस बहाने तू भी
थोड़ा सा भीगेगा
कौन सी रोज़ाना यह
बरसात होती है

जिस जगह पे ख़तम सबकी बात होती है
उस जगह से हमारी शुरुवात होती है
जिस जगह पे ख़तम सबकी बात होती है
उस जगह से हमारी शुरुवात होती है

All my players in the house say (ahh)
When you see we poppin' out they say (ooh)
Let me see you all get, g-get down
Get down to this beat, a-get, get down
All my players in the house say (ahh)
When you see we poppin' out they say (ooh)
Let me see you all get, g-get down
Get down to this beat, a-get, get-

आपनी अदायों का कयल ज़माना है
लेकिन यह दिल तोह तेरा ही दीवाना है
हम तुम मिले हैं
तोह कोई वजह होगी
इस में भी शायद
खुदा की रज़ा होगी

दो दिलों का मिलना
है वही करता है
चाहने से कब यह
मुलाकात होती है

जिस जगह पे ख़तम सबकी बात होती है
उस जगह से हमारी शुरुवात होती है
जिस जगह पे ख़तम सब की बात होती है
उस जगह से हमारी शुरुवात होती है