Aisi Kripa Karo Bhagwan

Aisi Kripa Karo Bhagwan

Nidhi Pandey

Длительность: 7:40
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

ऐसी कृपा करो भगवान्
हर पल रहे तुम्हारा ध्यान
ऐसी कृपा करो भगवान्
हर पल रहे तुम्हारा ध्यान
करे तुम्हारा ही गुण गान
हर पल रहे तुम्हारा ध्यान
करे तुम्हारा ही गुण गान
हर पल रहे तुम्हारा ध्यान
ऐसी कृपा करो भगवान्
हर पल रहे तुम्हारा ध्यान

ऐसा दे दो दृण विशवास
आपको समझे अपने पास
ऐसा दे दो दृण विशवास
आपको समझे अपने पास
चाहे सुबह हो या श्याम
हर पल रहे तुम्हारा ध्यान
ऐसी कृपा करो भगवान्
हर पल रहे तुम्हारा ध्यान
ऐसी कृपा करो भगवान्
हर पल रहे तुम्हारा ध्यान

सुख में आपको भूल न जाये
दुःख आने पर न घबराये
सुख में आपको भूल न जाये
दुःख आने पर न घबराये
सुख में दुःख में रहे समान
हर पल रहे तुम्हारा ध्यान
ऐसी कृपा करो भगवान्
हर पल रहे तुम्हारा ध्यान
ऐसी कृपा करो भगवान्
हर पल रहे तुम्हारा ध्यान

करे जगत के सारे धंधे
पर धंधो में पड़े न फंदे
करे जगत के सारे धंधे
पर धंधो में पड़े न फंदे
जीवन होवे कमल समान
हर पल रहे तुम्हारा ध्यान
ऐसी कृपा करो भगवान्
हर पल रहे तुम्हारा ध्यान
ऐसी कृपा करो भगवान्
हर पल रहे तुम्हारा ध्यान

हर एक से करे भलाई
किसी के साथ न करे बुराई
हर एक से करे भलाई
किसी के साथ न करे बुराई
ऐसे नेक बने इंसान
हर पल रहे तुम्हारा ध्यान
ऐसी कृपा करो भगवान्
हर पल रहे तुम्हारा ध्यान
ऐसी कृपा करो भगवान्
हर पल रहे तुम्हारा ध्यान

गुण अपनाये अवगुन छोड़े
झूठ कपट से नाता तोड़े
गुण अपनाये अवगुन छोड़े
झूठ कपट से नाता तोड़े
नमर बने तज के अभिमान
हर पल रहे तुम्हारा ध्यान
ऐसी कृपा करो भगवान्
हर पल रहे तुम्हारा ध्यान
ऐसी कृपा करो भगवान्
हर पल रहे तुम्हारा ध्यान

हे जगदीश्वर अन्तर्यामी
हम सेवक है तुम हो स्वामी
हे जगदीश्वर अन्तर्यामी
हम सेवक है तुम हो स्वामी
मांग रहे तुमसे वरदान
हर पल रहे तुम्हारा ध्यान
ऐसी कृपा करो भगवान्
हर पल रहे तुम्हारा ध्यान
करे तुम्हारा ही गुण गान
हर पल रहे तुम्हारा ध्यान
करे तुम्हारा ही गुण गान
हर पल रहे तुम्हारा ध्यान
ऐसी कृपा करो भगवान्
हर पल रहे तुम्हारा ध्यान