Dil Ye Bekarar Kyun Hai - Reprise

Dil Ye Bekarar Kyun Hai - Reprise

Nikhil D'Souza | Priyani Vani

Альбом: Players
Длительность: 5:16
Год: 2011
Скачать MP3

Текст песни

क्यूँ रातो को मैं अब
चैन से सो ना सकू
ओ ओ ओ ओ
क्यूँ आता नहीं मुझे
दिन में भी चैन ओ सुकून
ओ ओ ओ ओ
क्यूँ ऐसा होता हैं मैं
खुद से ही बाते करूं
ओ ओ ओ ओ
क्यूँ तू जो बोले कोई
सुने ना वो मैं ही सुनु
दिल ये बेक़रार क्यूँ है,
इसपे धुन सवार क्यूँ है
क्यूँ है ये खुमार
क्यूँ है तू बता
तेरा इंतजार क्यूँ है
तुझपे एतबार क्यूँ है
क्यूँ है ये खुमार
क्यूँ है तू बता, तू बता आ आ
तू बता आ आ आ आ
क्यूँ तुझे देखे बिना
आता नहीं दिल को सब्र
ओ ओ ओ ओ ओ
क्यूँ तेरे चेहरे से
हटती नहीं ये नजर
ओ ओ ओ ओ ओ
क्यूँ तुझे पाके मुझे
रहता है खोने का डर
ओ ओ ओ ओ ओ
क्यूँ तेरे सिवा सारी
दुनिया से हूँ मैं
बेखबर
दिल ये बेक़रार क्यूँ है
इसपे धुन सवार क्यूँ है
क्यूँ है ये खुमार
क्यूँ है तू बता
तेरा इंतजार क्यूँ है
तुझपे एतबार क्यूँ है
क्यूँ है ये खुमार
क्यूँ है तू बता, तू बता आ आ
तू बता आ आ आ आ

ये प्यार है जो तुझे हो गया है
ना जाने क्यूँ तू इससे था बेखबर
जो आज कल ये तुझे हो रहा है
नहीं और कुछ, प्यार का है
असर
क्यूँ तेरे जलवो का
चढ़ता नहीं है धुंआ
ओ ओ ओ ओ ओ
क्यूँ चले हवा तो लगे की
जैसे तूने छुआ
ओ ओ ओ ओ ओ
क्यूँ मांगता है दिल
तेरे लिए रोज़ दुआ
ओ ओ ओ ओ ओ
क्यूँ हो रहा जो वो पहले
कभी मुझे ना हुआ
दिल ये बेक़रार क्यूँ है,
इसपे धुन सवार क्यूँ है
क्यूँ है ये खुमार
क्यूँ है तू बता
तेरा इंतज़ार क्यूँ है
तुझपे एतबार क्यूँ है
क्यूँ है ये खुमार
क्यूँ है तू बता, तू बता आ आ
तू बता आ आ आ आ