Hey Shyama Pyar

Hey Shyama Pyar

Nikhil Verma

Альбом: Hey Shyama Pyar
Длительность: 3:54
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

तेरे बिना कोई नहीं है मेरा
मुझे सहारा श्यामा जूं तेरा
तेरे बिना कोई नहीं है मेरा
मुझे सहारा श्यामा जूं तेरा
क्षमा करो जो भाई चूक भारी
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी
क्षमा करो जो भाई चूक भरी
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी
हे लाड़ली सुध लीजे हमारी
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी
कब होगी मुझ पे कृपा तुम्हारी
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी
कब होगी मुझ पे कृपा तुम्हारी
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी
हे लाड़ली जो में बरसना आऊं
चरणों में तेरे सिर को झुकाऊँ
हे लाड़ली जो में बरसना आऊं
चरणों में तेरे सिर को झुकाऊँ
में हूँ तेरे चरणों का पुजारी
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी
में हूँ तेरे चरणों का पुजारी
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी
हे लाड़ली सुध लीजे हमारी
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी
कब होगी मुझ पे कृपा तुम्हारी
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी
कब होगी मुझ पे कृपा तुम्हारी
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी

में हूँ अधम मुझको ना बिसारो
मेरी भी श्यामा बिगड़ी सवारों
में हूँ अधम मुझको ना बिसारो
मेरी भी श्यामा बिगड़ी सवारों
तारो या मारो मर्जी तुम्हारी
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी
तारो या मारो मर्जी तुम्हारी
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी
हे लाड़ली सुध लीजे हमारी
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी
कब होगी मुझ पे कृपा तुम्हारी
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी