Meri Bigdi Banana Tera Kaam Hai

Meri Bigdi Banana Tera Kaam Hai

Nikhil Verma

Длительность: 4:51
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

कान्हा ठोकरे खा के गिरना मेरा काम है
और मुझे हर कदम पर उठाना तेरा काम है
तेरे मंदिर मे जाना मेरा काम है
और मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है

चारों धामो से प्रिय ये ब्रिज धाम है
आ आ आ आ
चारों धामो से प्रिय ये ब्रिज धाम है
वृन्दावन धाम जो इसका नाम है
वृन्दावन धाम जो इसका नाम है
वो तेरे मंदिर मे जाना मेरा काम है
तेरे मंदिर मे जाना मेरा काम है
और मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है
तेरे मंदिर मे जाना मेरा काम है
और मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है
तेरे नाम से बनता मेरा नाम है
तेरे नाम से बनता मेरा नाम है
मेरे दिल मे ही बस्ते मेरे श्याम है
तेरे मंदिर मे जाना मेरा काम है
और मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है

तेरा हाथ जो है कान्हा सर पर मेरे
फिर डर कैसा है तू जो साथ मेरे
तेरा हाथ जो है कान्हा सर पर मेरे
फिर डर कैसा है तू जो साथ मेरे
तेरे कदमों की राहों पे चलता रहु
राहों पे चलाना तेरा काम है
राहों पे चलाना तेरा काम है
हो जिसको दुनिया मे ना कोई अपना कहे
जिसको दुनिया मे ना कोई अपना कहे
उसको अपना बनाना तेरा काम है
जिसको दुनिया मे ना कोई अपना कहे
उसको अपना बनाना तेरा काम है
तेरे नाम से बनता मेरा नाम है
तेरे नाम से बनता मेरा नाम है
मेरे दिल मे ही बस्ते मेरे श्याम है
तेरे मंदिर मे जाना मेरा काम है
और मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है
गर मै जो भटकू कहीं दर बदर
मुझको रस्ता दिखाना तेरा काम है
मुझको रस्ता दिखाना तेरा काम है
हो तेरे मंदिर मे जाना मेरा काम है
तेरे मंदिर मे जाना मेरा काम है
और मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है
तेरे मंदिर मे जाना मेरा काम है
और मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है
तेरे नाम से बनता मेरा नाम है
तेरे नाम से बनता मेरा नाम है
मेरे दिल मे ही बस्ते मेरे श्याम है
तेरे मंदिर मे जाना मेरा काम है
और मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है