Kyun Karu Fikar (Feat. Disha Patani)

Kyun Karu Fikar (Feat. Disha Patani)

Nikhita Gandhi, Vaibhav Pani, & Vayu

Альбом: Kyun Karu Fikar
Длительность: 2:54
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

Let’s Go!

उड़ते बादल से
पूछो मेरा पता
चलती मेरी ही
साँसों से ये हवा
जो भी होना है
हो जाने दो
देखा जायेगा

डर किस बात का
तेरे कदम
ठहर जाते हैं क्यूँ
जो लोग बस करते हैं Judge
है नासमझ कोई क्या कहे
हम बादलों में उड़ रहे
क्यूँकि हमें अच्छा लगे
चले दिल उधार हो जिधर हवा
सड़क से भटक के अलग सी राह
कोई पकड़ न पाए
जो भी होना है हो जाने दो
देखा जायेगा हाँ आ
क्यूँ करूँ फिकर
देखा जायेगा हो हो
देखा जायेगा
देखा जायेगा