Dhaaga

Dhaaga

Nilotpal Bora & Hussain Haidry

Длительность: 3:53
Год: 2018
Скачать MP3

Текст песни

हौले से सिरहाने में रखकर ये यादें
मेरे मन की झोली में छोड़कर ये यादें
आँखों से ओझल हो ना जाना तू, साथी
उड़ता सा बादल हो ना जाना
धागा ये, टूटे ना ये धागा
बरसों की यादों का ये धागा
धागा ये, टूटे ना ये धागा
नाज़ुक से वादों का ये धागा

टूटा जो मैं, तूने आकर जोड़ा
तेरे हाथों से मैं बना था
तेरा था जो, हुआ जब मेरा वो
लगा तेरे बिन अधूरा
दुनिया ये मेरी तुझसे ही थी पूरी
जाना ये लेकिन देर से, जानाँ
धागा ये, टूटे ना ये धागा
बरसों की यादों का ये धागा
धागा ये, टूटे ना ये धागा
नाज़ुक से वादों का ये धागा
हौले से सिरहाने में रखकर ये यादें
मेरे मन की झोली में छोड़कर ये यादें
आँखों से ओझल हो ना जाना तू, साथी
उड़ता सा बादल हो ना जाना