Joy Gobindo Joy Gopal
Anupama Deshpande
5:58जय काशीपति, विश्वनाथ जय, मंगलमय औढरदानी मल्लिकार्जुन सोमनाथ जय, आशुतोष सब के स्वामी (आशुतोष सब के स्वामी) जय गंगाधर, जय शशिशेखर, करुणा कर अंतर्यामी सगुण अनामय, निर्गुण जय-जय, महादेव जग में नामी (महादेव जग में नामी) हर-हर शंभु, जय-जय भोले हर-हर शंभु, जय-जय भोले जय मदहारी, जय त्रिपुरारी निराकार, साकार तुम्हीं अधम उदाहरण, विपद विदारण, सत्य सनातन शंभु तुम्हीं (सत्य सनातन शंभु तुम्हीं) जय अतिपावन, जन-मन भावन, उमारमण प्रियकंत तुम्हीं सर्व सुखाकर, प्रेम सुधाकर, गुणातीत करतार तुम्हीं (गुणातीत करतार तुम्हीं) हर-हर शंभु, जय-जय भोले हर-हर शंभु, जय-जय भोले जय भयहारक, आतक तारक, अविनाशी सुखसार तुम्हीं जय डमरूधर, जय नागेश्वर, अमित, अनंत, अपार तुम्हीं (अमित, अनंत, अपार तुम्हीं) नीलकंठ जय, भूतनाथ जय, मृत्युंजय अधिकार तुम्हीं मदन कदर कर, पाप हरन कर, विश्वशक्ति आधार तुम्हीं (विश्वशक्ति आधार तुम्हीं) हर-हर शंभु, जय-जय भोले हर-हर शंभु, जय-जय भोले जय भवेश जय, आदि देव जय, जय महेश नवनिधि दाता सरलयदयकर करुणा कर सागर, तुम्हें भजे वो सुख पाता (तुम्हें भजे वो सुख पाता) स्वयं किंचन, जनमन रंजन, दिव्य ज्योति जो पा जाता मनमंदिर में तुम्हें रखें, भवसागर से वो तर जाता (भवसागर से वो तर जाता) हर-हर शंभु, जय-जय भोले हर-हर शंभु, जय-जय भोले हर-हर शंभु, जय-जय भोले हर-हर शंभु, जय-जय भोले