Hanste Hanste Kat Jaye Raaste, Pt. 1 (With Jhankar Beats)
Nitin Mukesh
5:37वो कहते हैं हम से... वो कहते हैं हम से, "अभी उमर नहीं है प्यार की" नादाँ है वो क्या जाने, कब कली खिली बहार की वो कहते हैं हम से, "अभी उमर नहीं है प्यार की" नादाँ है वो क्या जाने, कब कली खिली बहार की वो कहते हैं हम से... बदली झुकी पर्बत पर, भँवरे चमन में डोले बदली झुकी पर्बत पर, भँवरे चमन में डोले बुलबुल गुलों से बोले "मौसम है मिलन का... मौसम है मिलन का, ये घड़ी नहीं तक़रार की" नादाँ है वो क्या जाने, कब कली खिली बहार की वो कहते हैं हम से... कमसिन हो या जवाँ हो, जब प्यार जागता है कमसिन हो या जवाँ हो, जब प्यार जागता है कब उम्र देखता है? दिल का आ जाना... दिल का आ जाना, ये बात नहीं इख़्तियार की नादाँ है वो क्या जाने, कब कली खिली बहार की वो कहते हैं हम से... धरती के साथ अंबर, चंदा के साथ तारे धरती के साथ अंबर, चंदा के साथ तारे नदिया के संग किनारे कोई नहीं तनहा... कोई नहीं तनहा, है रीत यही संसार की नादाँ है वो क्या जाने, कब कली खिली बहार की वो कहते हैं हम से, "अभी उमर नहीं है प्यार की" नादाँ है वो क्या जाने, कब कली खिली बहार की वो कहते हैं हम से...