Choo Lo
The Local Train
3:54जब से तू आया जिंदगी में हर घड़ी है जैसे नई सी दिल के कोने में जो खाली था तेरे प्यार ने भर दी वही सी तेरे साथ लमहा ठहरा जैसे वक्त ने खुद को रोका कुछ भी ना कहूं बस महसूस करूं तेरी खामोशी भी लगे गीत जैसा सुकून तू मेरा सुकून हर पल मैं तेरा जुनून तेरे होने से है ये एहसास कि खुद में हूं मैं पूरा पूरा, आ आ सुकून तू मेरा सुकून तेरे पास ही दिल का सरूर ना चाहूं अब कुछ भी ज्यादा बस तू रहे बस तू रहे जरूर भीड़ में भी तू साथ हो तो तन्हाई भी लगती है प्यारी तेरी मुस्कुराहट की रोशनी में खो जाए मेरी हर अंधियारी तेरे साथ लमहा ठहरा जैसे वक्त ने खुद को रोका कुछ भी ना कहूं बस महसूस करूं तेरी खामोशी भी लगे गीत जैसा सुकून तू मेरा सुकून हर पल मैं तेरा जुनून तेरे होने से है ये एहसास कि खुद में हूं मैं पूरा पूरा, आ आ सुकून तू मेरा सुकून तेरे पास ही दिल का सरूर ना चाहूं अब कुछ भी ज्यादा बस तू रहे बस तू रहे जरूर आ आ आ आ जितना भी सोचूं कम लगे तू मुझमें बस चुकी है तू हर दुआ में हर फसाने में तेरा नाम लिखा है बस यूं ही तेरे साथ लम्हा ठहरा जैसे वक्त ने खुद को रोका कुछ भी ना कहूं बस महसूस करूं तेरी खामोशी भी लगे गीत जैसा सुकून तू मेरा सुकून हर पल मैं तेरा जुनून तेरे होने से है ये एहसास कि खुद में हूं मैं पूरा पूरा, आ आ सुकून तू मेरा सुकून तेरे पास ही दिल का सरूर ना चाहूं अब कुछ भी ज्यादा बस तू रहे बस तू रहे जरूर आंखों से तू जो बोले दिल वो ही राज़ खोले तेरे प्यार का ये जादू बन गया मेरी जिंदगी का सुकून आ आ आ आ