Jaan Hai Radha - Remix

Jaan Hai Radha - Remix

Pawan Singh

Длительность: 5:10
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

राधा ओह राधा
क्या है में नहीं बोलती
आज होली है
मुझे तंग क्यों कर रही है
जा में नहीं सुन्नु गी

तू ही तो मेरी जान है राधा
बात मेरी मान ले राधा
तू ही तो मेरी जान है राधा
बात मेरी मान ले राधा
दे दे मुरलिया हमार रे
माखन दूंगा,मिश्री दूंगा, खोआ ला दूंगा
बैठ कदम पर होत फजीरे गीत सुना दूंगा
आज होली है काहे मुझको तंग करे है
आज होली है काहे मुझको तंग करे है
मुरली के बदले में तुझको मेवा ला दूंगा
तू ही तो मेरी जान है राधा
बात मेरी मान ले राधा
दे दे मुरलिया हमार रे

अच्छी राधा प्यारी राधा , मान जाओ ना
क्या किया हूं आज मै तेरा ये बतलाओ ना
आज ब्रज में धूम मची है सब होली खेले
आज ब्रज में धूम मची है सब होली खेले
खुश होके तू भी तो कोई राग सुनाओ ना
तू ही तो मेरी जान है राधा
बात मेरी मान ले राधा
दे दे मुरलिया हमार रे

कहो तो कह दू मै जाके तेरी मैया से
तूने ही बंसी है चुराई कृष्ण कन्हैया के
होके गरज अरज मैं लाऊं सुन ले तू वरना
होके गरज अरज मैं लाऊं सुन ले तू वरना
कहके डांट खिलाऊंगा मै दाऊ भईया से
तू ही तो मेरी जान है राधा
बात मेरी मान ले राधा
दे दे मुरलिया हमार रे

कान पकड़ के कहता हूं मै रंग ना लाऊंगा
कानन कुंज नदी के तिरे अब ना जाऊंगा
आज यदि मुरली तू मेरी वापस कर देगी
आज यदि मुरली तू मेरी वापस कर देगी
तेरे लिए ही जीवन भर मै इसे बजाऊंगा…

तू ही तो मेरी जान है राधा
बात मेरी मान ले राधा
दे दे मुरलिया हमार रे

माखन दूंगा,मिश्री दूंगा,खोवा ला दूंगा
बैठ कदम पर होत फजिरे गीत सुना दूंगा
आज होली है काहे मुझको तंग करे है
आज होली है काहे मुझको तंग करे है
मुरली के बदले में तुझको मेवा ला दूंगा

तू ही तो मेरी जान है राधा
बात मेरी मान ले राधा
दे दे मुरलिया हमार रे
तू ही तो मेरी जान है राधा
बात मेरी मान ले राधा
दे दे मुरलिया हमार रे

तू ही तो मेरी जान है राधा
बात मेरी मान ले राधा
दे दे मुरलिया हमार रे