Jaadu

Jaadu

Pho

Альбом: Mtv Hustle 4
Длительность: 2:57
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

जादू
Yeh, हम्म हम्म yeh

होने लगा है जो जादू
होने लगे दोनों बेकाबू
बुरी नज़रों से तुझे मैं छुपा लूं
यही बेहतर, बेहतर है बेबी
होने लगा है जो जादू
होने लगे दोनों बेकाबू
मैं मैं कुछ और जब तेरे साथ हूँ
मैं बेहतर, बेहतर हूँ बेबी

धीरे धीरे जब आए दोनों साथ
धीमे धीमे छुए हाथ
धीमे धीमे करे बात कोई सुन ना ले
भीड़ बिगाड़ती बात
भीड़ से जाते हैं दोनों हम भाग
तेरे हाथों में है स्वाद
जिसे किया मैंने miss
So I take your hand and kiss it
But छुपके भीड़ बिगाड़ती बात
भीड़ से जाते हैं दोनों हम भाग
मेरी आँखों का तू ख्वाब
जिसके लिए लूँ मैं risks
भूलूँ रिश्ते सारे आज
But I guess it's all fair
प्यार हो या हो तकरार
सब कुछ ही जायज़ है समझ ना यार
और ये है सालों से रिवाज
दर्द में हो आशिक़
ज़माना ले लेता है जान टूटते हैं दिल
भीड़ बिगाड़ती बात
तो भीड़ से जाते हैं दोनों हम भाग चल

होने लगा है जो जादू
होने लगे दोनों बेकाबू
मैं मैं कुछ और जब तेरे साथ हूँ
मैं बेहतर, बेहतर हूँ बेबी
होने लगा है जो जादू
होने लगे दोनों बेकाबू
मैं मैं कुछ और जब तेरे साथ हूँ
मैं बेहतर, बेहतर हूँ बेबी

मेरे पास आ शहर से तू भाग के
तेज़ बहाव में, मचलती नाव से
बस यही बात की भर दे तू माँग भी
Win you entirely
दे मत anxiety yeah देख ज़रा
ये मौका खरा
उठाऊं जो जोखिम उनकी ये वजह
तू नहीं तो कौन है मुझे तो ये बता
पड़े पैर नीचे विमान से
सारे कदम ध्यान से लिए
मेरा बस तुझपे ही ध्यान है
सर रहे नीचे जब तक
तू आएगा नहीं सामने
परछाईं भी पहचान लूं
कुछ ऐसे संस्कार हैं
और ये ना इत्तेफ़ाक ये दिल की बात
मेरी जान कह दे तैयार है
मेरी आँखों का एक ही तू ख्वाब है
मेरी आँखों का एक ही तू ख्वाब है
और मुझे आते 2 ही काम
बस लिखने गाने और तुझ पे जताना प्यार है
ये चाहत से शायद से जाएगी जान मेरी
मेरी जान मुझे वो भी स्वीकार है

होने लगा है जो जादू
होने लगे दोनों बेकाबू
मैं मैं कुछ और जब तेरे साथ हूँ
मैं बेहतर बेहतर हूँ बेबी
होने लगा है जो जादू
होने लगे दोनों बेकाबू
चलें दूर इस दुनिया की बातों से यही बेहतर - बेहतर है बेबी