Co2
Prateek Kuhad
2:44तुमने मॅन को यूँ छुआ जाने कैसे यह हुआ आँखों ही आँखों से कैसे तुमने यह कहा अब दरवाज़ों पे जो खुश्बू हो तुम शोर आवाज़ों में क्यूँ गूँजे ये धुन मैने प्यार तुमसे किया पर मैं कह ना सका ओ पिया पानी है मेरा जीया बहता रुक जाए क्यूँ दिल मेरा खोजता क्यूँ फ़ासले दिल मेरा तो सॉफ है सो जौ इस छाँव में साया तुमसे आज है इन जज़्बातों से मैं कैसे लडू यह मुझसे ही हैं खफा मैने प्यार तुमसे किया पर मैं कह ना सका ओ पिया पानी है मेरा जीया बहता रुक जाए क्यूँ दिल मेरा क्यूँ तुम नाराज़ हो मेरे ख्वाबों में तो तुम ही हो मुझको आवाज़ दो मैं तुम्हारा होके ना भी हू मुझसे प्यार तुमने किया पर मैं से ना सका ओ पिया पानी है मेरा जिया बहता रुक जाए क्यू दिल मेरा हुँने प्यार है किया तुम मानो भी ना तो माने जिया हुँने प्यार है किया तुम मानो भी ना तो माने जिया