Aur Mohabbat Kitni Karoon Lofi Flip(Remix By Iampratheek)

Aur Mohabbat Kitni Karoon Lofi Flip(Remix By Iampratheek)

Pritam

Длительность: 4:02
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

एहसास हो या ना हो
इजहार हो या ना हो
तेरे बिन मैं रहना पाता हूं
ये तुझसे कहना पाता हूं मैं
और मोहब्बत कितनी करूं
इतनी तो मोहब्बत करता हूं
मैं और मोहब्बत कितनी करूं
इतनी तो मोहब्बत करता हूं

मेरी साँस तुझसे है
मेरी जान तुझसे है
तू ना हो तो डर सा जाता हूँ
जीते-जी मैं मर सा जाता हूँ
मैं और मोहब्बत कितनी करूँ
इतनी तो मोहब्बत करता हूँ
मैं और मोहब्बत कितनी करूँ
इतनी तो मोहब्बत करता हूँ

मैं बस इतनी फ़रियाद करूं कि
आँखें ना नम हो मेरी तेरी यादों में
ना ही तू जुदा हो कभी सूनी रातों में
फिर भी उठकर जाना तेरा और ना आना तेरा
धोखे के हैं नए सलीके तभी कहूं मैं कि
इकरार हो या नो तक़रार तुझसे ना हो
तू मेरी यार हो या ना हो बस ग़ैर मुझसे ना हो
मैं कल भी तुझसे था राज़ी मैं आज भी हामी भरता हूँ
मैं और मोहब्बत कितनी करूँ इतनी तो मोहब्बत करता हूँ
मैं और मोहब्बत कितनी करूँ इतनी तो मोहब्बत करता हूँ