Tera Mera Rishta
Pritam
5:48एक दिन, एक दिन तेरी राहों में बाँहों में, पनाहों में आऊँगा, खो जाऊँगा एक दिन तेरा हो जाऊँगा एक दिन, एक दिन तेरी राहों में बाँहों में, पनाहों में आऊँगा, खो जाऊँगा एक दिन तेरा हो जाऊँगा ये दिल तो ना कह सका ये बातें दिल तो ना कह सका ये दिल तो ना कह सका ये बातें दिल तो ना कह सका तू, जाने ना तू चाहत मेरी कितनी बेताब है तू, जाने ना तू चाहत मेरी कितनी बेताब है वो जो बरसों मेरी पलकों में था, तू वही ख़्वाब है हर घड़ी, हर घड़ी तेरी यादों में वादों में, इरादों में आऊँगा, खो जाऊँगा एक दिन तेरा हो जाऊँगा ये दिल तो ना कह सका ये बातें दिल तो ना कह सका ये दिल तो ना कह सका ये बातें दिल तो ना कह सका ये झुकती नज़र, जान-ए-जिगर, होश ले जाती है Whoa, ये झुकती नज़र, जान-ए-जिगर, होश ले जाती है मैं कैसे कहूँ, इक अजनबी दर्द दे जाती है चुपके से, चुपके से तेरी नींदों में ख़्वाबों में, ख़यालों में छाऊँगा, खो जाऊँगा एक दिन तेरा हो जाऊँगा एक दिन, एक दिन तेरी राहों में बाँहों में, पनाहों में आऊँगा, खो जाऊँगा एक दिन तेरा हो जाऊँगा ये दिल तो ना कह सका ये बातें दिल तो ना कह सका ये दिल तो ना कह सका ये बातें दिल तो ना कह सका