Tum Hi Ho Bandhu
Pritam
4:44तू मेरा हुकुम का इक्का तू ही मेरी क्रिकेट का छक्का मैं अलादीन (हुला) तू मेरा जिन्न (चला) मैं अधूरा (बाको) तेरे बिन (चला) तू मेरी बोली का सिक्का (हे हे हे हे) तू ही दिलदार मेरा पक्का (हे हे हे हे) तू अलादीन (हुला) मैं मेरा जिन्न (चला) मैं अधूरा (बाको) तेरे बिन मैं किसी से कम नहीं तूने सिखाया (हे हे हे हे) जीने का नुस्खा येही तूने बताया (हे हे हे हे) नाच मेरी जान होक मगन तू छोड़ के सारे किन्तु परन्तु नाच मेरी जान होक मगन तू छोड़ के सारे किन्तु परन्तु मार छलांगे छू ले गगन तू छोड़ के सारे किन्तु परन्तु नाच मेरी जान होक मगन तू छोड़ के सारे किन्तु परन्तु हूल लयी छम्मा देई छम्मा देई दादुक दिलासे हूल लयी छम्मा देई छम्मा देई दादुक दिलासे ओहो होई होई होये मनवा करत मछोयी होये हूल लई छम्मा देई छम्मा देई दादुक दिलासे ओ रिश्ता हमारा जैसे के डोरी से जुडी हो पतंग पतंग पतंग पतंग तुझ से बिछड़ के चल ना सकूँगा एक भी मैं कदम कदम कदम कदम रिश्ता हमारा जैसे के डोरी से जुडी हो पतंग पतंग पतंग पतंग तुझ से बिछड़ के चल ना सकूँगा एक भी मैं कदम कदम कदम कदम पलकों पे मुझको बस तूने बिठाया जीने का नुस्खा येही तूने बताया छेड़ घटा को बनके पवन तू छोड़ के सारे किन्तु परन्तु नाच मेरी जान होक मगन तू छोड़ के सारे किन्तु परन्तु मार छलांगे छू ले गगन तू छोड़ के सारे किन्तु परन्तु नाच मेरी जान होक मगन तू छोड़ के सारे किन्तु परन्तु हे हे हे हे हे ओ आसमान का तू झिलमिला चंदा मैं हूँ तेरा तारा तारा तारा तारा संग तेरे ही जीत है मेरी मैं अकेला हारा हारा हारा हारा आसमान का तू झिलमिला चंदा मैं हूँ तेरा तारा तारा तारा तारा संग तेरे ही जीत है मेरी मैं अकेला हारा हारा हारा हारा तूने पहाड़ा हिम्मत का पढाया जीने का नुस्खा येही तूने बताया जिंदादिली का सीख ले फन तू छोड़ के सारे किन्तु परन्तु नाच मेरी जान होक मगन तू छोड़ के सारे किन्तु परन्तु मार छलांगे छू ले गगन तू छोड़ के सारे किन्तु परन्तु अरे नाच मेरी जान होक मगन तू छोड़ के सारे किन्तु परन्तु हूल लयी छम्मा देई छम्मा देई दादुक दिलासे हूल लयी छम्मा देई छम्मा देई दादुक दिलासे ओहो होई होई होये मनवा करत मछोयी होये हूल लई छम्मा देई छम्मा देई दादुक दिलासे