Tera Hone Laga Hoon - Remix By Dj Suketu

Tera Hone Laga Hoon - Remix By Dj Suketu

Pritam

Длительность: 4:46
Год: 2009
Скачать MP3

Текст песни

ओ आजा तू भी मेरा मेरा
तेरा जो इकरार हुआ
तो क्यूँ ना मैं भी कह दूं कह दूं
हुआ मुझे भी प्यार हुआ

तेरा होने लगा हूँ खोने लगा हूँ
जब से मिला हूँ
तेरा होने लगा हूँ खोने लगा हूँ
जब से मिला हूँ
Shining in the shade in sun like
A pearl upon the ocean
Come and feel me girl feel me
Shining in the shade in sun like
A pearl upon the ocean
Come and heal me girl heal me
Thinking about the love
We making and the life we sharing
Come and feel me girl feel me
Shining in the shade in sun like
A pearl upon the ocean
Come and feel me common heal me
ऐसे तो मन मेरा पहली भी रातों में
अक्सर ही चाहत के हाँ सपने संजोता था
पहले भी धड़कन ये धुन कोई गाती थी
पर अब जो होता है वो पहले ना होता था

हुआ है तुझे जो भी जो भी
मुझे भी इस बार हुआ
तो क्यूँ ना मैं भी कह दूं कह दूं
हुआ मुझे भी प्यार हुआ
तेरा होने लगा हूँ खोने लगा हूँ
जब से मिला हूँ
तेरा होने लगा हूँ खोने लगा हूँ
जब से मिला हूँ

आँखों से छु लूं के बाहें तरसती हैं
दिल ने पुकारा है हाँ अब तो चले आओ
आओ कि शबनम की बूँदें बरसती हैं
मौसम इशारा है हाँ अब तो चले आओ

बाहों में डालें बाहें बाहें
बाहों का जैसे हार हुआ
हाँ माना मैंने माना माना
हुआ मुझे भी प्यार हुआ

तेरा होने लगा हूँ खोने लगा हूँ
जब से मिला हूँ
तेरा होने लगा हूँ खोने लगा हूँ
जब से मिला हूँ
Shining in the shade in sun like
A pearl upon the ocean
Come and feel me girl feel me
Shining in the shade in sun like
A pearl upon the ocean
Come and heal me girl heal me
Thinking about the love
We making and the life we sharing
Come and feel me girl feel me
Shining in the shade in sun like
A pearl upon the ocean
Come and feel me common heal me