Jeena Sirf Mere Liye

Jeena Sirf Mere Liye

Pyro Otb

Длительность: 2:08
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

Pyro make this one

यह दिन यह महीने साल
गुज़र जायेंगे मेरे यार
मगर इतना रखना ख्याल
जीना सिर्फ मेरे लिए
जीना सिर्फ मेरे लिए कसम से
जीना सिर्फ मेरे लिए
जीना सिर्फ मेरे लिए
आ आ आ आ  आ
अब कभी न कम हो
बेकरारी अपनी
यूँ ही बढ़ती जाए
यह खुमारी अपनी
मुझको धड़कनो में
तुम छुपा के रखना
चाहतों को दिल से
तुम लगा के रखना
मोहब्बत में सारा जहाँ
करे चाहे लाखों सवाल
मगर इतना रखना
ख्याल जीना सिर्फ मेरे लिए
जीना सिर्फ मेरे लिए कसम से
जीना सिर्फ मेरे लिए
जीना सिर्फ मेरे लिए (हो हो )