Notice: file_put_contents(): Write of 625 bytes failed with errno=28 No space left on device in /www/wwwroot/muzbon.net/system/url_helper.php on line 265
Raftaar - Real Shit | Скачать MP3 бесплатно
Real Shit

Real Shit

Raftaar

Альбом: Hard Drive Vol. 2
Длительность: 3:37
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

It's that new school
I am a triple x
Sez on the beat, boy
और तेरा भाई old school, Raftaar

Putting in the work
Kicking up the dirt
Feelings करूँ hurt
कभी swerve, कभी skrrtt
Uzi करती है revert
Prrrraaahhhhh red alert
करूँ cripple, गिरा blood
Now I need a navi shirt
Brodie, कुछ भी कह दो fancy
यहाँ ना कोई gang चीज़
सभी रैपरोन की फ़ैमिली
यहाँ 90 percent panzis
ये लौंडे करते हैं कैंची
Embarressed इनकी बहन जी
मुट्ठी से छीनो गाँजा
और भेजो बनारस ganges, yoooo
My homies killas gorillas
Thick baby लगती Glo-rilla
Foreign में घूमे foreigners
I'm like yoooo
गर्मी में मोटा चिनचिल्ला
छोटा Antilia सा villa
गाड़ी ना, पूरा काफिला
अबे बहुत हैं acts, but facts नहीं
कभी नंबर से मिलता क्यों tax नहीं
इनके brackets में बनते हैं racks नहीं
इनका credit भी होता है max नहीं
ये तो भोली है दुनिया जो बहक गई
N words पर gang में blacks नहीं
इनकी बोली में कोई syntax नहीं
Fugazi scam ये cactus jack नहीं
ये तो lifestyle है bro
I be dripping new religion
और Dior का गैलोर
तू क्यों hostile है bro
ये तो good life है bro
जो तू sum up करे come-up मेरा
क्यों ना करूँ show
मैं आया hood life से bro
Hmmm, बात ठीक, बात-चीत
कालों वाली क्यों रे
तेरी baby की फितरत भी
चाबी ताले वाली क्यों
गर्मी में jacket डाली
उसमें भी मनाली वाली बू
बे तेरी शक्ल-सूरत
मेरे future सालों वाली क्यों
It's that real shit, अबे नहीं है
Bitch, am the only one
तेरे जैसे कई हैं (बहनचोद)
Why you hating, ये भी सही है
सीधी हिंदी में गाली दे
यही तो मुझे चाहिए, तू यही है
Real shit, अबे नहीं है
Bitch, am the only one
तेरे जैसे कई हैं (बहनचोद)
Why you hating, ये भी सही है
सीधी हिंदी में गाली दे
यही तो मुझे चाहिए, तू यही है

कभी मैं शायर हूँ
कभी मैं piru
बंदी के गले पे मिलता हूँ
मैं Vampire हूँ
Gyro से fire हूँ
दैरोन से बाहर हूँ
मैं ऐसा क्यों हूँ जैसा जो
वो मुँह पे ज़ाहिर हूँ
रफ़ी मैं फ़लसफ़ी कवि
लिखूँ मैं haiku
मैं दिन में दिनकर मुंशी
रात बाबा ताहिर हूँ
Fuck evil constant in the scene
Helsing से माहिर हूँ
मैं जब चाहूँ retire हूँ
बेटा मैं millionair हूँ
बावे industry को पिनाक चढ़री
हिम्मत बढ़ रही है
Show पे लाइनें लग रही हैं
और दो महीने लाइनें कटरी हैं
Baby बाबा मैं नहीं मानती
वो PSY पे बज रही है
और जो भी psycho पगली है
वो सीधा भाई में बत्री है
ये मौज नहीं मौत वाली अफ़रा-तफ़री है
तेरे वाली की चली ना
तू बलि का बकरा है
उसकी संगत है खराब
जिसकी रंगत बदली है
और बंदी बाज़ी बिना हामी
होती जबर जबरी है
मैंने street से देखा
सीखा तो beat पे लिखा
वो milli weak पे बिका
तू मुझे भीख न दिखा
मैं तेरा future, पर तुझे
मेरा अतीत न दिखा
मुझे बाप का ना साया
कभी पीठ पे दिखा
अहंकार वाली आग
बने जीत की चिता
तू ये victim mentality
वाली रीत मिटा
जो तू सोचे इतने सालों
कैसे हूँ मैं टिका
एक ही कमी सट्टेबाज़ी
पर गानों में ना बिका

It's that real shit, अबे नहीं है
Bitch, am the only one
तेरे जैसे कई हैं (बहनचोद)
Why you hating, ये भी सही है
सीधी हिंदी में गाली दे
यही तो मुझे चाहिए, तू यही है
Real shit, अबे नहीं है
Bitch, am the only one
तेरे जैसे कई हैं (बहनचोद)
Why you hating, ये भी सही है
सीधी हिंदी में गाली दे
यही तो मुझे चाहिए, तू यही है

सही गलत, new school, old school
ये सब छोड़ दो
ज़ुबान की लड़ाई में
ख्यालों का कत्ल न चुनो
जिसने जो देखा वो लिखो
जिसने जो चाहा वो सुनो