Saansein Dene Aana (From "Om - Rashtra Kavach")

Saansein Dene Aana (From "Om - Rashtra Kavach")

Raj Barman

Длительность: 4:04
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

हाँ मरते है तुझपे
अब कुछ और करते नहीं
तेरे दिल मेरे दिल
कसम से गुज़र ते नहीं
कहा हो कहा हो
किधर हो की सुनते नहीं
ये लम्हे तेरे
इंतज़ार के कटते नहीं
मैं आसमा तेरा
तू चाँद बनके आना
इन दिल की धड़कनो को
तू सांसें देने आना
मैं आसमा तेरा
तू चाँद बनके आना
इन दिल की धड़कनो को
तू सांसें देने आना

आना तू ऐसी मोहब्बत ले आना
जो अब तक किसी ने ना की हो
वो इश्क़ लाना ऐसा दीवाना बना ना
ज़िकर जिसका जन्नत तलक हो
जो हुआ ना कभी
अब ना होगा कभी
मिसाले सदा जिसकी देंगे सभी
बस ये दुआ पूरी करने मेरी
तू आजा ना आजा ना आजा ना
मैं तुझपे मर मिटूंगा
तू मुझपे मरने आना
इन दिल की धड़कनो को
तू सांसें देने आना
मैं आसमा तेरा
तू चाँद बनके आना
इन दिल की धड़कनो को
तू सांसें देने आना
तू सांसें देने आना
सांस सांस  तू देने आना
सांस  तू देने आना
सांस सांस  तू देने आना
सांस  तू देने आना
सांस सांस  तू देने आना
सांस  तू देने आना
मैं आसमा तेरा
तू चाँद बनके आना
इन दिल की धड़कनो को
तू सांसें देने आना
मैं आसमा तेरा
तू चाँद बनके आना
इन दिल की धड़कनो को
तू सांसें देने आना