Saansein Dene Aana - Male
Raj Barman
4:04हाँ मरते है तुझपे अब कुछ और करते नहीं तेरे दिल मेरे दिल कसम से गुज़र ते नहीं कहा हो कहा हो किधर हो की सुनते नहीं ये लम्हे तेरे इंतज़ार के कटते नहीं मैं आसमा तेरा तू चाँद बनके आना इन दिल की धड़कनो को तू सांसें देने आना मैं आसमा तेरा तू चाँद बनके आना इन दिल की धड़कनो को तू सांसें देने आना आना तू ऐसी मोहब्बत ले आना जो अब तक किसी ने ना की हो वो इश्क़ लाना ऐसा दीवाना बना ना ज़िकर जिसका जन्नत तलक हो जो हुआ ना कभी अब ना होगा कभी मिसाले सदा जिसकी देंगे सभी बस ये दुआ पूरी करने मेरी तू आजा ना आजा ना आजा ना मैं तुझपे मर मिटूंगा तू मुझपे मरने आना इन दिल की धड़कनो को तू सांसें देने आना मैं आसमा तेरा तू चाँद बनके आना इन दिल की धड़कनो को तू सांसें देने आना तू सांसें देने आना सांस सांस तू देने आना सांस तू देने आना सांस सांस तू देने आना सांस तू देने आना सांस सांस तू देने आना सांस तू देने आना मैं आसमा तेरा तू चाँद बनके आना इन दिल की धड़कनो को तू सांसें देने आना मैं आसमा तेरा तू चाँद बनके आना इन दिल की धड़कनो को तू सांसें देने आना