Tum Ko Dekha To Yeh Khayal Aaya
Jagjit Singh, Chitra Singh
हम्म जलते है जिसके लिए तेरी आँखों के दिये ढूँढ लाया हूँ वही गीत मैं तेरे लिए जलते है जिसके लिए जलते है जिसके लिए तेरी आँखों के दिये ढूँढ लाया हूँ वही गीत मैं तेरे लिए जलते है जिसके लिए दर्द बनके जो मेरे दिल में रहा ढल ना सका जादू बनके तेरी आँखों में रुका चल ना सका दर्द बनके जो मेरे दिल में रहा ढल ना सका जादू बनके तेरी आँखों में रुका चल ना सका आज लाया हूँ वही गीत मैं तेरे लिए जलते है जिसके लिए दिल में रख लेना इसे हाथों से ये छूटे न कही गीत नाज़ुक है मेरा शीशे से भी टूटे न कही दिल में रख लेना इसे हाथों से ये छूटे न कही गीत नाज़ुक है मेरा शीशे से भी टूटे न कही गुनगुनाऊगा यही गीत मैं तेरे लिए जलते है जिसके लिए जब तलक ना ये तेरे रस के भरे होठो से मिले यूँ ही आवारा फिरेगा ये तेरी जुल्फों के तले जब तलक ना ये तेरे रस के भरे होठो से मिले यूँ ही आवारा फिरेगा ये तेरी जुल्फों के तले गाये जाऊंगा यही गीत मैं तेरे लिए जलते है जिसके लिए तेरी आँखों के दिये ढूँढ लाया हूँ वही गीत मैं तेरे लिए जलते है जिसके लिए