Khayalon Mein Kisi Ke Is Tarah
Mukesh, Geeta Dutt
4:57मुझे सच सच बता दो क्या कि कब दिल में समाये थे मुझे सच सच बता दो क्या कि कब दिल में समाये थे वो पहली बार मुझको देख कर जब मुस्कुराये थे वो पहली बार मुझको देख कर जब मुस्कुराये थे तुम्हें कुछ याद होगा क्या बहुत घबरा रहे थे तुम तुम्हें कुछ याद होगा क्या बहुत घबरा रहे थे तुम तुम्हें भी याद होगा किस क़दर शरमा रहे थे तुम तुम्हें भी याद होगा किस क़दर शरमा रहे थे तुम तुम्हें किसने बताया क्या मुहब्बत किसको कहते हैं तुम्हें किसने बताया क्या मुहब्बत किसको कहते हैं जो आँखों में बसे हैं जो हमेशा दिल में रहते हैं जो आँखों में बसे हैं जो हमेशा दिल में रहते हैं तुम्हें किसने सज़ा दी क्या तुम्हें किसने सज़ा दी क्या कि रातों को गिनो तारे कि रातों को गिनो तारे वो ज़ालिम वो ज़ालिम जिसके मीठे बोल लगते हैं बड़े प्यारे वो ज़ालिम जिसके मीठे बोल लगते हैं बड़े प्यारे तुम्हें किसने कहा है क्या मेरे सपनओं में आने को मेरे सपनओं में आने को तेरे सपनों में आते हैं तेरी क़िस्मत जगाने को तेरे सपनों में आते हैं तेरी क़िस्मत जगाने को तेरी क़िस्मत जगाने को तेरी क़िस्मत तेरी क़िस्मत तेरी क़िस्मत जगाने को