Mujhe Sach Sach Bata Do

Mujhe Sach Sach Bata Do

Rajkumari

Альбом: Bawre Nain
Длительность: 4:53
Год: 1950
Скачать MP3

Текст песни

मुझे सच सच बता दो
क्या
कि कब दिल में समाये थे
मुझे सच सच बता दो
क्या
कि कब दिल में समाये थे

वो पहली बार मुझको
देख कर जब मुस्कुराये थे
वो पहली बार मुझको
देख कर जब मुस्कुराये थे

तुम्हें कुछ याद होगा
क्या
बहुत घबरा रहे थे तुम
तुम्हें कुछ याद होगा
क्या
बहुत घबरा रहे थे तुम
तुम्हें भी याद होगा
किस क़दर शरमा रहे थे तुम
तुम्हें भी याद होगा
किस क़दर शरमा रहे थे तुम
तुम्हें किसने बताया
क्या
मुहब्बत किसको कहते हैं
तुम्हें किसने बताया
क्या
मुहब्बत किसको कहते हैं

जो आँखों में बसे हैं
जो हमेशा दिल में रहते हैं
जो आँखों में बसे हैं
जो हमेशा दिल में रहते हैं

तुम्हें किसने सज़ा दी
क्या
तुम्हें किसने सज़ा दी
क्या
कि रातों को गिनो तारे
कि रातों को गिनो तारे

वो ज़ालिम वो ज़ालिम जिसके मीठे बोल
लगते हैं बड़े प्यारे
वो ज़ालिम जिसके मीठे बोल
लगते हैं बड़े प्यारे
तुम्हें किसने कहा है
क्या
मेरे सपनओं में आने को
मेरे सपनओं में आने को

तेरे सपनों में आते
हैं तेरी क़िस्मत जगाने को
तेरे सपनों में आते
हैं तेरी क़िस्मत जगाने को
तेरी क़िस्मत जगाने को
तेरी क़िस्मत तेरी क़िस्मत तेरी क़िस्मत जगाने को