Tujhe Dekhe Bina Chain Remix

Tujhe Dekhe Bina Chain Remix

Rakesh Sutradhar

Длительность: 3:36
Год: 2019
Скачать MP3

Текст песни

Dj dj dj
Sa sagar Sa sagar

एक समय मैं तो तेरे दिल से जुड़ा था
मेरे दिल की धड़कन में बस तू ही बसा था
तुझे देखे बिना चैन कभी भी नही आता
हर रोज़ तेरी यादों की बरसात सताता
एक समय मैं तो तेरे दिल से जुड़ा था (उ उ उ)
मेरे दिल की धड़कन में बस तू ही बसा था
तुझे देखे बिना चैन कभी भी नही आता
हर रोज़ तेरी यादों की बरसात सताता
तेरे हर एक मुस्कान मेरे दिल को छुआ था (उ उ उ)
तेरी हर एक तस्वीर मेरे साँस चुराता
ऐसे मेरा दिवानगी मैं कैसे बताऊँ
हर पल मुझे लगाता है तेरे और है चाहूँ (?)
सुनले ज़रा सुनले इस दिल को मेरी जान (dj sur dot in)
इस प्यार भरे दिल को तू ऐसे ना तडपा
अब कैसे भरू जख्म मेरे दिल को बता दे
हाँ तू ही है जिसको दिल आज भी चाहे

Dj dj
Sa sagar Sa sagar

मुझे याद है आता तेरी वो नज़रें मिलाना
फिर देख के यूँ मुस्कुराके नज़रे चुराना
तू चलती थी चल ऐसे पलके झुका के
मेरे लफ्ज़ों ने चाहा तुझे कुछ तो बताना
मुझे याद है आता तेरी वो नज़रें का मिलाना
फिर देख के यूँ मुस्कुराके नज़रे चुराना
तू चलती थी चल ऐसे पलके झुका के
मेरे लफ्ज़ों ने चाहा तुझे कुछ तो बताना
पर तुने मेरे दिल को कभी जाना ही नही(सच सच सच सच)
मेरे आँखों में वो प्यार तुने देखा ही नही
क्या पाया तुने दिल से मेरे खेल के ऐसे
इस दर्द भरे नैनो से देखूं तुझे कैसे
सुनले ज़रा सुनले इस दिल को मेरी जान (आ आ)
इस प्यार भरे दिल को तू ऐसे ना तडपा
अब कैसे भरू जख्म मेरे दिल को बता दे
हाँ तू ही है जिसको दिल आज भी चाहे

Dj sur dot in dj sur dot in dj sur dot in

तेरी प्यार से वो बातें करने का तरीका (dj dj)
मिलते थे तेरे हाथों से मेरे हाथों की रेखा
मैं खोया रहता था तेरे प्यार के सुर में (Sa sagar Sa sagar)
मेरे बाहों पे तुझको जब मैं नींद फिरौता
तेरी प्यार से वो बातें करने का तरीका
मिलते थे तेरे हाथों से मेरे हाथों की रेखा
मैं खोया रहता था तेरे प्यार के सुर में
मेरे बाहों पे तुझको जब मैं नींद फिरौता
अब जो भी हो पर तेरे बिना कुछ भी नही था (उ उ उ)
शायद मैं तेरे प्यार के काबिल ही नही था
क्या पाया तुने दिल से मेरे खेल के ऐसे
इस दर्द भरे नैनो से देखूं तूझे कैसे
सुनले ज़रा सुनले इस दिल को मेरी जान(सच सच सच सच)
इस प्यार भरे दिल को तू ऐसे ना तडपा
अब कैसे भरू जख्म मेरे दिल को बता दे
हाँ तू ही है जिसको दिल आज भी चाहे ओहो हो हो आ हा हा (Sa sagar presents Sa sagar presents)