De Do Darshan Bhawani

De Do Darshan Bhawani

Rakesh Tiwari

Длительность: 6:31
Год: 1989
Скачать MP3

Текст песни

दे दो दर्शन भवानी हमें पावनी तेरे पइंयाँ पड़ूँ महारानी
दे दो दर्शन भवानी हमें पावनी तेरे पइंयाँ पड़ूँ महारानी

अपनी पलकों से अंगना बुहारूँगा मैं
तेरे मंदिर को धोकर संवारूँगा मैं
अपनी पलकों से अंगना बुहारूँगा मैं
तेरे मंदिर को धोकर संवारूँगा मैं
भर के लाया हूँ
भर के लाया हूँ अंसुअन भरी गाघरी
तेरे पइंयाँ पड़ूँ महारानी
दे दो दर्शन भवानी हमें पावनी तेरे पइंयाँ पड़ूँ महारानी

मैं तो जोगी हूँ मैया पड़ा बावरा
क्या है खोटा खरा ये नहीं जानता
मैं तो जोगी हूँ मैया पड़ा बावरा
क्या है खोटा खरा ये नहीं जानता
तार दे तार दे
तार दे तार दे हे जगत तारनी
तेरे पइंयाँ पड़ूँ महारानी
दे दो दर्शन भवानी हमें पावनी तेरे पइंयाँ पड़ूँ महारानी

तेरे मूरत पे वारे रहूँ दो नयन
तेरी महिमा के गाता रहूँगा भजन
तेरे मूरत पे वारे रहूँ दो नयन
तेरी महिमा के गाता रहूँगा भजन
मेरे जीवन की
मेरे जीवन की बगिया माँ कर दो हरी
तेरे पइंयाँ पड़ूँ महारानी
दे दो दर्शन भवानी हमें पावनी तेरे पइंयाँ पड़ूँ महारानी

मैं तो नादान हूँ फँस गया जाल में
काम और क्रोध मद लोभ की चाल में
मैं तो नादान हूँ फँस गया जाल में
काम और क्रोध मद लोभ की चाल में
डाल दे सर पे
डाल दे सर पे करुणामयी चादरी
तेरे पइंयाँ पड़ूँ महारानी
दे दो दर्शन भवानी हमें पावनी तेरे पइंयाँ पड़ूँ महारानी
दे दो दर्शन भवानी हमें पावनी तेरे पइंयाँ पड़ूँ महारानी