Laakh Duniya Kahe

Laakh Duniya Kahe

Ram Sampath | Backing Vocals : Nisha Mascarenhas

Альбом: Talaash
Длительность: 6:04
Год: 2012
Скачать MP3

Текст песни

लाख दुनिया कहे तुम नही हो
तुम यही हो तुम यही हो
लाख दुनिया कहे तुम नही हो
तुम यही हो तुम यही हो
मेरी हर सोच मे
मेरी हर बात मे
मेरे एहसास मे
मेरे जज़्बात मे
तुम ही तुम हो
तुम हर कहीं हो
हो ओ लाख दुनिया
कहे तुम नही हो
तुम यही हो तुम यही हो
हो ओ लाख दुनिया
कहे तुम नही हो
तुम यही हो
तुम यही हो

तुमने छ्चोड़ा
है कब साथ मेरा
थामे हो आज
भी हाथ मेरा
कोई मंज़िल कोई
रहगुज़ार हो
आज भी तुम
मेरे हुंसफर हो
जौन चाहे जहाँ
तुम वहीं हो
हो ओ ओ लाख दुनिया
कहे तुम नही हो
तुम यही हो तुम यही हो
हो ओ ओ लाख दुनिया
कहे तुम नही हो
तुम यही हो तुम यही हो
तुम यही हो तुम यही हो
तुम यही हो तुम यही हो
तुम यही हो तुम यही हो

खुश्बू बनके
हवाओं मे तुम हो
रंग बनके
फ़िज़ाओं मे तुम हो
कोई गाए कोई साँस गूँजे
सब सुरीली सदाओं
में तुम हो
तुमको हर रूप मे
दिल है पहचानता
लोग है बेख़बर
पर दिल है जानता
तू मेरे पास
हो दिलनशीं हो
हो ओ ओ लाख दुनिया
कहे तुम नही हो
तुम यही हो तुम यही हो
हो ओ ओ लाख दुनिया
कहे तुम नही हो
तुम यही हो तुम यही हो
तुम यही हो तुम यही हो
तुम यही हो तुम यही हो
तुम यही हो तुम यही हो
तुम यही हो तुम यही हो