Tere Hothon Pe (Feat. Abhijay Sharma)
Karun, The Shams, Lambo Drive, And Nanku
4:47तू जो कहे पास आ मैं औ तेरी उल्फत मैं माई समाऊ कबसे मैं यूं घूमू बेकरार झूमूं मैं जैसा कोई खुमार कबसे था मुझे तेरा इंतज़ार कबसे हां कबसे हां हुआ तेरा नशा अब आगे का ना हो कोई पता हुआ तेरा नशा अब आगे का ना हो कोई पता पास आ ऐसे ना सता पास आ मेरी जान वक्त ना है ये ठहरे पास आ आ भी जा मेरा दिल ये बेईमान ना माने मेरी बात कैसे मैं रोकु खुदको जानेजां फ़ोन की घंटी बारसे कहती मुझे कल्ली है वो घर पे मैं केया पोहोन्चू दास मिनट मैं सज के निकला अपने घर से गाने लिखता यूडी मज़ा मैं मेरी बीतीं भर दे कमरे भगवान चलते संग मिशन पे मिलते डोनो हम किचन मैं संजोग ऐसा जुगनू पनप रहे टेस्ट करले तू अगर परख सके झड़ गए कितने करमजले खुल गए हैं किस्मत के झूठ काबू कर तू मुझे इस्तेमाल कर पोहोंचा हूं मम्मी से पूछ कर उड़ा दिया जो तेरा फ्यूज तेरा डॉगी देखे कन्फ्यूज्ड हो कर के पास आ ऐसे ना सता पास आ मेरी जान वक्त ना है ये ठहरे पास आ आ भी जा तू जो कहे पास आ मैं आउ तेरी उल्फत मैं माई समाऊ कबसे मैं यूं घूमू बेकरार झूमूं मैं जैसा कोई खुमार कबसे था मुझे तेरा इंतज़ार कबसे हां कबसे हां हुआ तेरा नशा अब आगे का ना हो कोई पता हुआ तेरा नशा अब आगे का ना हो कोई पता हुआ तेरा नशा अब आगे का ना हो कोई पता हुआ तेरा नशा अब आगे का ना हो कोई पता